
Hindi Current Affairs- 26 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
26 April 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
26 April 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 26 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘26 April 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 26 अप्रैल 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Q. हर साल विश्व बौद्धिक संपदा दिवस कब मनाया जाता है?
a) 26 जनवरी
b) 15 अगस्त
c) 26 अप्रैल
d) 2 अक्टूबर
Answer- c) 26 अप्रैल
Q. हाल ही में डॉ. के. कस्तूरीरंगन का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया वे किस संगठन के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं?
a) DRDO
b) ISRO
c) BARC
d) HAL
Answer- b) ISRO
Q. केंद्रीय श्रम मंत्रालय के अनुसार फरवरी 2025 में ESIC योजना के तहत कितने नए कर्मचारी जुड़े?
a) 10 लाख
b) 12 लाख
c) 15.43 लाख
d) 20 लाख
Answer- c) 15.43 लाख
Q. TRAI द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी 2025 के अंत तक भारत में ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स कितने हुए?
a) 800 मिलियन
b) 900 मिलियन
c) 944.04 मिलियन
d) 1000 मिलियन
Answer- c) 944.04 मिलियन
Q. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 121वीं कड़ी किस दिन साझा की?
a) 25 अप्रैल
b) 26 अप्रैल
c) 1 मई
d) 15 मई
Answer- b) 26 अप्रैल
Q. वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम का आयोजन कब से कब तक आयोजित होगा?
a) 1-15 मई
b) 5-20 मई
c) 15-30 मई
d) 20-31 मई
Answer- c) 15-30 मई
Q. 26 अप्रैल 2025 रोजगार मेले के 15वें चरण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कितने युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया?
a) 10,000
b) 25,000
c) 51,000
d) 1,00,000
Answer- c) 51,000