26 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 26 March 2025 Current Affairs Questions in Hindi

26 March 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

26 March 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 26 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘26 march 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 26 मार्च 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Q: आरईसी लिमिटेड (REC Ltd) ने अपना नया अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया है?
A.आदित्य चोपड़ा
B.रजनीश चौहान
C.परमिंदर चोपड़ा
D. साधना अग्रवाल
Answer – परमिंदर चोपड़ा
आरईसी लिमिटेड (REC Ltd) ने परमिंदर चोपड़ा को अपना नया अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) के रूप में नियुक्त किया है. हालांकि यह तीन महीने की अवधि होगी.

Q: सीएम रेखा गुप्ता द्वारा पेश किए गए दिल्ली बजट 2025-26 की राशि कितनी है?
A.500 करोड़
B.1000 करोड़
C.1 लाख करोड़
D.2 लाख करोड़
Answer – 1 लाख करोड़
दिल्ली की मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली बजट 2025-26 पेश कर दिया है. इस बजट में कई क्षेत्रों को केंद्रित किया गया है. जहां सीएम ने रिकॉर्ड ₹1 लाख करोड़ का बजट पेश किया है. यह बजट अवसंरचना विकास, सामाजिक कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा और आर्थिक वृद्धि पर केंद्रित किया गया है.

Q: भारत का नया वित्त सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
A.राहुल भट्ट
B.अजय सेठ
C.अजय रावत
D.राहुल नायक
Answer – अजय सेठ
भारत की आर्थिक नीतियों को आकार देने के लिए केंद्र सरकार ने नया वित्त सचिव अजय सेठ को नियुक्त किया है. वहीं इस समय सरकार का उद्देश्य राजकोषीय अनुशासन और आर्थिक वृद्धि के बीच संतुलन बनाना है.

Read Also...  4-January-2022 Current Affairs in Hindi

Q: GSMA का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है?
A.राजेश श्रीवास्तव
B.अजय रस्तोगी
C.रोहित उपाध्याय
D.गोपाल विट्टल
Answer – गोपाल विट्टल
ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशंस एसोसिएशन (GSMA) ने अपना नया बोर्ड अध्यक्ष गोपाल विट्टल को चुना है. उनका यह कार्यकाल 2026 तक के लिए मान्य रहेगा. विट्टल भारती एयरटेल के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं.

Q: वरिष्ठ नागरिक आयोग स्थापित करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है?
A.केरल
B.उत्तर प्रदेश
C.तेलंगाना
D.उत्तराखंड
Answer – केरल
वरिष्ठ नागरिक आयोग स्थापित करने वाला भारत का पहला राज्य केरल है. यह केरल राज्य वरिष्ठ नागरिक आयोग अधिनियम, 2025 के तहत हुआ है. इसका प्रमुख उद्देश्य बुजुर्ग नागरिकों के अधिकारों और कल्याण की रक्षा करना है.

Q: युग-युगेन भारत राष्ट्रीय संग्रहालय कहां है और इसका उद्देश्य क्या है?
A.उत्तर प्रदेश
B.दिल्ली
C.तमिलनाडु
D.पंजाब
Answer – दिल्ली
युग-युगेन भारत राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्देश्य प्रतिष्ठित भवनों को एक प्रमुख संग्रहालय के रूप में परिवर्तित करना है. बता दें कि यह नई दिल्ली में प्रस्तावित एक राष्ट्रीय संग्रहालय है. वहीं इसे सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में स्थापित किए जाने की पहल शुरू की गई है.

Q: भाषावाद को लेकर शिक्षा मंत्रालय ने बच्चों के लिए किस प्रतियोगित का आयोजन करने का ऐलान किया है?
A.बालपन की कविता पहल
B.बचपन की कविता
C.बालपन साहित्य पहल
D.बचपन का कवि और साहित्य
Answer – बालपन की कविता पहल
शिक्षा मंत्रालय ने भाषावाद को दूर करने के लिए”बालपन की कविता पहल: छोटे बच्चों के लिए भारतीय कविताओं को पुनर्स्थापित करना” शुरू किया है. इसके जरिए प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा. जहां 3 से 8 साल तक के बच्चे https://www.mygov.in/ पर कविता भेज सकते हैं.

Read Also...  Hindi Current Affairs Quiz 01 January 2018 for SSC Exam

Q: ओडिशा में किस जगह ASI को बौद्ध अवशेष मिले हैं?
A.भुवनेश्वर
B.कटक
C.पुरी
D.रत्नागिरी
Answer – रत्नागिरी
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने ओडिशा के रत्नागिरी में चल रही खुदाई में बौद्ध पुरावशेषों का एक विशाल भंडार खोजा है. यह खोज बौद्ध धर्म के प्रसार सहित अन्य महत्वपूर्ण चीजों को समझने के लिए काफी कारगर मानी जा रही है.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *