“26 मई 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर” हिंदी में SSC, UPSC के लिए – Hindi Current Affairs
- Gk Section
- 0
- Posted on
26 मई 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें
Current Affairs in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 26 मई 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (’26 may 2024 current affairs questions in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए. इस लेख में 26 मई 2024 जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में UPSC, SSC, CGL, CHSL, IAS, Railway आदि सरकारी परीक्षाओं के लिए.
Q1. हाल ही में किसने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार संभाला?
A. अनिल नागू
B. भील नागू
C. शील नागू
D. कनिष्क नागू
Ans C. शील नागू
Q2. 77वें कांस फिल्म फेस्टिव में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीत कौन पहली भारतीय एक्ट्रेस है?
A. अनासुया सेनगुप्ता
B. आरती सेनगुप्ता
C. अरुंधती सेनगुप्ता
D. सुमन सेनगुप्ता
Ans A. अनासुया सेनगुप्ता
Q3. वर्ल्ड कप स्टेज-2 आर्चरी के कंपाउंड में भारतीय महिला टीम ने कौनसा मैडल जीता है?
A. लोहा
B. पीतल
C. सिल्वर
D. गोल्ड
Ans D. गोल्ड
Q4. हाल ही में कौनसी कंपनी BSE इंडेक्स में शामिल होने वाली ग्रुप की पहली कंपनी बनी है?
A. अडाणी पोर्ट्स
B. अम्बानी पोर्ट्स
C. रिलाइंस पोर्ट्स
D. टाटा पोर्ट्स
Ans A. अडाणी पोर्ट्स
Q5. हाल ही में 80 साल बाद किस देश की पनडुब्बी का एक USS हार्डर का मलबा मिला है?
A. भारत
B. अमेरिका
C. नेपाल
D. अफ्रीका
Ans B. अमेरिका
Q6. हाल ही में किस कंपनी ने स्वतंत्र निदेशक के रूप में श्री सी जयराम की नियुक्ति की घोषणा की है?
A. केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
B. टेफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
C. लोफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
D. मोफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
Ans A. केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
Read Also: 25 मई 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें