26 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 26 November 2024 Current Affairs Questions in Hindi

26 November 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

26 November 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 26 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘26 November 2024 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए.

Q. हाल ही में संविधान को किस दो नई भाषाओं में जारी किया गया है?
A) संस्कृत और मैथिली
B) तमिल और तेलुगु
C) कन्नड़ और मलयालम
D) गुजराती और पंजाबी
Answer: A) संस्कृत और मैथिली

Q. हाल ही में उत्तराखंड के नए डीजीपी कौन बने हैं?
A) अंशुमान सिंह
B) दीपम सेठ
C) राकेश वर्मा
D) संजीव मिश्रा
Answer: B) दीपम सेठ

Q. एस्सार ग्रुप के को-फाउंडर का नाम क्या है जिनका हाल ही में निधन हुआ?
A) रवि रुइया
B) शशि रुइया
C) अनिल अंबानी
D) सुनील मित्तल
Answer: B) शशि रुइया

Q. PAN 2.0 प्रोजेक्ट के लिए सरकार कितना खर्च करेगी?
A) 1,000 करोड़ रुपए
B) 1,200 करोड़ रुपए
C) 1,435 करोड़ रुपए
D) 1,500 करोड़ रुपए
Answer: C) 1,435 करोड़ रुपए

Q. ‘द टीचर एप’ का उद्देश्य क्या है?
A) छात्रों को तकनीकी शिक्षा प्रदान करना
B) शिक्षकों के पेशेवर विकास और शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाना
C) स्कूली बच्चों के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम उपलब्ध कराना
D) ग्रामीण शिक्षा को बढ़ावा देना
Answer: B) शिक्षकों के पेशेवर विकास और शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाना

Q. बिहार के वैभव सूर्यवंशी IPL में शामिल होने वाले कितनी उम्र के हैं?
A) 12 साल
B) 13 साल
C) 15 साल
D) 16 साल
Answer: B) 13 साल

Read Also...  Hindi Current Affairs Quiz 14 September 2017 for SSC Exam

Q. वैभव सूर्यवंशी को किस IPL टीम ने खरीदा है?
A) चेन्नई सुपर किंग्स
B) राजस्थान रॉयल्स
C) मुंबई इंडियंस
D) कोलकाता नाइट राइडर्स
Answer: B) राजस्थान रॉयल्स

Q. वैभव सूर्यवंशी को IPL में कितने करोड़ रुपए में खरीदा गया?
A) 1.0 करोड़ रुपए
B) 1.1 करोड़ रुपए
C) 1.2 करोड़ रुपए
D) 1.5 करोड़ रुपए
Answer: B) 1.1 करोड़ रुपए

Q. संविधान की नई प्रतियां जारी करने का कार्यक्रम कहाँ आयोजित हुआ?
A) नई दिल्ली
B) मुंबई
C) पटना
D) कोलकाता
Answer: A) नई दिल्ली

Q. हाल ही में कौन महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक बने?
A) संजय वर्मा
B) अमित वर्मा
C) सुरेश सिन्हा
D) राज कुमार मीणा
Answer: A) नई दिल्ली

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *