
Hindi Current Affairs- 27 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
27 April 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
27 April 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 27 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘27 April 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 27 अप्रैल 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Q. हाल ही में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार किस स्तर पर पहुंचा है?
a) 650 अरब डॉलर
b) 670 अरब डॉलर
c) 686.14 अरब डॉलर
d) 700 अरब डॉलर
Answer- c) 686.14 अरब डॉलर
Q. “A Doll Made Up of Clay” फिल्म हाल ही में किस सेक्शन में चुनी गई है?
a) अन सर्टेन रिगार्ड
b) ला सिनेफ
c) डायरेक्टर्स फोर्टनाइट
d) क्रिटिक्स वीक
Answer- b) ला सिनेफ
Q. किस दो देशों के बीच हाल ही में शांति समझौते का मसौदा तैयार किया जा रहा है?
a) कांगो और युगांडा
b) रवांडा और तंजानिया
c) कांगो और रवांडा
d) रवांडा और केन्या
Answer- c) कांगो और रवांडा
Q. हाल ही में WTT कंटेंडर टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किस देश में हुआ?
a) भारत
b) ट्यूनीशिया
c) फ्रांस
d) जापान
Answer- b) ट्यूनीशिया
Q. “तटीय राज्यों की बैठक – 2025” का आयोजन किस मंत्रालय के तहत किया जा रहा है?
a) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
b) मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
c) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
d) जल शक्ति मंत्रालय
Answer- b) मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
Q. किस संस्था को उद्योग विकास कार्यक्रम के दौरान हाल ही में उद्योग विकास पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
a) NSDC
b) NICDC
c) SIDBI
d) NASSCOM
Answer- b) NICDC (राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम)
Q. भारत के किन दो खिलाड़ियों ने WTT कंटेंडर टेबल टेनिस टूर्नामेंट का मिक्सड डबल्स में जीत हासिल की?
a) अचंता शरत कमल और मनिका बत्रा
b) मानुष शाह और दीया चिताले
c) हरमीत देसाई और सुतीर्थ मुखर्जी
d) जी साथियान और अर्चना कामथ
Answer- b) मानुष शाह और दीया चिताले
Q. NTA ने किस परीक्षा के लिए हाल ही में संदिग्ध दावों की रिपोर्ट हेतु एक प्लेटफॉर्म शुरू किया?
a) JEE Main
b) CUET UG
c) NEET UG
d) NET
Answer- c) NEET UG
Q. गृह मंत्रालय ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले की जांच किस एजेंसी को सौंपी है?
a) CBI
b) IB
c) RAW
d) NIA
Answer- d) NIA
Q. विश्व बैंक की स्प्रिंग 2025 गरीबी और समानता रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने पिछले 10 वर्षों में कितने लोगों को गरीबी से बाहर निकाला?
a) 10 करोड़
b) 15 करोड़
c) 17.1 करोड़
d) 20 करोड़
Answer- c) 17.1 करोड़ से अधिक