“27 जून 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर” हिंदी में SSC, UPSC के लिए – Hindi Current Affairs

27 जून 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें

Current Affairs in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 27 जून 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (’27 June 2024 current affairs questions in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए. इस लेख में 27 जून 2024 जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में UPSC, SSC, CGL, CHSL, IAS, Railway आदि सरकारी परीक्षाओं के लिए.

Q1. कौनसा देश चांद के अंधेरे हिस्से से मिट्टी का सैंपल लाने वाला पहला देश बना?
A. रूस
B. जापान
C. यूनाइटेड स्टेट्‍स
D. चीन
Ans D. चीन

Q2. हाल ही में चीनी नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन का चैंग’ई-6 लैंडर कितने दिन बाद कैप्सूल में सैंपल लेकर धरती पर लौटा है?
A. 59 दिन बाद
B. 51 दिन बाद
C. 53 दिन बाद
D. 50 दिन बाद
Ans C. 53 दिन बाद

Q3. हाल ही में केंद्र सरकार ने तपन कुमार डेका का कार्यकाल किस पद के लिए एक साल बढ़ा दिया है​ वे कौन है?
A. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के डायरेक्टर
B. रिसर्च एंड एनालिसिस विंग
C. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण
D. गृह मंत्रालय, भारत सरकार
Ans A. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के डायरेक्टर

Q4. केंद्र सरकार ने किस पूर्व IFS ऑफिसर का नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) के महासचिव के रूप में कार्यकाल एक साल बढ़ा दिया?
A. कनिष्क लाल
B. भरत लाल
C. अर्थव लाल
D. अर्नव लाल
Ans B. भरत लाल

Q5. केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने किस राज्य में देश का पहला लीथियम ब्लॉक माइकी साउथ माइनिंग को आवंटित किया है?
A. झारखंड
B. चण्डीगढ़
C. महाराष्ट्र
D. छत्तीसगढ़
Ans D. छत्तीसगढ़

Read Also...  Today Current Affairs in Hindi 10 September 2023: Questions and Answers

Q6. नाइजीरिया लागोस वर्ल्ड टेबल टेनिस (WTT) का फाइनल में किस भारतीय जोड़ी ने पुरुष डबल्स में गोल्ड जीता?
A. हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की जोड़ी ने
B. मानव ठक्कर और अचंत शरत कमल की जोड़ी ने
C. अचंत शरत कमल और मानव ठक्कर की जोड़ी ने
D. मनिका बत्रा और हरमीत देसाई की जोड़ी ने
Ans A. हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की जोड़ी ने

Q7. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के किस बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है?
A. कैंडिस वार्नर
B. डेविड वॉर्नर
C. स्टीव स्मिथ
D. मिशेल मार्श
Ans B. डेविड वॉर्नर

Q8. क्रिकेट को डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) नियम देने वाले इंग्लैंड के किस सांख्यिकीविद् का हाल ही में निधन हो गया है?
A. मैग्राथ स्मिथ
B. स्टीव स्मिथ
C. फ्रैंक डकवर्थ
D. एंड्रू डकवर्थ
Ans C. फ्रैंक डकवर्थ

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *