27 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 27 March 2025 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
27 March 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
27 March 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 27 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘27 march 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 27 मार्च 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Q. एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में भारत ने कौन सा पदक जीता?
A. स्वर्ण पदक
B. रजत पदक
C. कांस्य पदक
D. कोई सा भी नहीं
Answer – कांस्य पदक
एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में भारतीय पहलवान सुनील कुमार ने कांस्य पदक जीत लिया है. बता दें कि यह चैंपियनशिप अम्मान, जॉर्डन में आयोजित हुई. वहीं सुनील कुमार ने 87 किग्रा ग्रीको-रोमन वर्ग में यह पदक जीता.
Q. नीति आयोग का पूर्णकालिक सदस्य किसे नियुक्त किया गया है?
A. राजीव गौबा
B. अजय श्रीवास्तव
C. नमन धीर
D. आशुतोष कुमार
Answer – राजीव गौबा
नीति आयोग ने अपना पूर्णकालिक सदस्य पूर्व कैबिनेट सचिव राजीव गौबा को नियुक्त किया है. बता दें कि राजीव झारखंड कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं.
Q. अंतरराष्ट्रीय अजन्मे शिशु दिवस कब मनाया जाता है?
A. 21 मार्च
B. 24 मार्च
C. 25 मार्च
D. 27 मार्च
Answer – 25 मार्च
दुनियाभर में हर साल 25 मार्च को अंतरराष्ट्रीय अजन्मे शिशु दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य अजन्मे बच्चों के अधिकारों के साथ ही उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है.
Q. दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश कौन सा है?
A. चीन
B. पाकिस्तान
C. जापान
D. भारत
Answer – भारत
दुनियाभर में सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश भारत बन गया है. जहां भारत की वर्तमान दुग्ध उत्पादन क्षमता 239 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) है. वहीं आगामी 5 वर्षों में इसे 300 MMT बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
Q. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW)-एशिया का ब्यूरो सदस्य किस भारतीय को चुना गया है?
A. संजय सिंह
B. मुकेश कुमार
C. रोहन भार्गव
D. प्रतीक चौहान
Answer – संजय सिंह
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW)-एशिया का ब्यूरो सदस्य संजय सिंह को चुना गया है. बता दें कि संजय सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष हैं. उन्हें चुनाव में 38 में से 22 वोट मिले थे.
Q. मनोज भारथीराजा का हाल ही में निधन हुआ है, वह कौन थे?
A. केंद्रीय मंत्री
B. अभिनेता और निर्देशक
C. हॉकी प्लेयर
D. वैज्ञानिक
Answer – अभिनेता और निर्देशक
तमिल अभिनेता और निर्देशक मनोज भारथीराजा का निधन हो गया है. उनका निधन हृदय गति रुकने के कारण हो गया. 48 वर्ष की उम्र में ही उनका निधन हो गया. बता दें कि वे दिग्गज फिल्मकार भारथीराजा के पुत्र थे.
Q. एसएंडपी ने वित्त वर्ष 26 के लिए भारत के विकास पूर्वानुमान को घटाकर कितना कर दिया है?
A. 6.2%
B. 6.4%
C. 6.5%
D. 6.6%
Answer – 6.5%
एसएंडपी ग्लोबल ने वित्तीय भारत की जीडीपी वृद्धि दर के पूर्वानुमान को घटा दिया है. दरअसल एसएंडपी ने वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर को 6.7% से घटाकर 6.5% कर दिया है. इस दौरान 20 आधार अंक (bps) घटा दिए गए हैं.
Q. भारत ने किस देश के साथ मिलकर ग्रीन और डिजिटल शिपिंग कॉरिडोर (जीडीएससी) पर आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए?
A. जापान
B. रूस
C. सिंगापुर
D. अमेरिका
Answer – सिंगापुर
भारत और सिंगापुर ने डिजिटल शिपिंग कॉरिडोर (GDSC) सहयोग पर एक आशय पत्र (LoI) पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता सिंगापुर मैरीटाइम वीक (SMW) के दौरान हुआ. इसका उद्देश्य समुद्री क्षेत्र में डिजिटलीकरण के साथ ही कार्बन उत्सर्जन में कमी को भी बढ़ावा देना है.