28 दिसम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 28 December 2024 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
28 December 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
28 December 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 28 दिसम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘28 December 2024 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 28 दिसम्बर 2024 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Q: सचिन तेंदुलकर को मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MC(C) की सदस्यता कब मिली?
(A) 25 दिसंबर
(B) 26 दिसंबर
(C) 27 दिसंबर
(D) 28 दिसंबर
उत्तर: (C) 27 दिसंबर 2024
Q: डॉ. संदीप शाह को हाल ही में किस संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
(A) NABARD
(B) NABL
(C) QCI
(D) BIS
उत्तर: (B) NABL
Q: हाल ही में प्रीपेड कार्ड से UPI पेमेंट करने की इजाजत किसने दी है?
(A) केंद्र सरकार
(B) RBI
(C) NPCI
(D) IRDAI
उत्तर: (B) RBI
Q: मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MC(C) की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1838
(B) 1840
(C) 1850
(D) 1860
उत्तर: (A) 1838
Q: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर स्मारक बनाने का निर्णय हाल ही में किसने लिया?
(A) गृह मंत्रालय
(B) संस्कृति मंत्रालय
(C) शिक्षा मंत्रालय
(D) प्रधानमंत्री कार्यालय
उत्तर: (A) गृह मंत्रालय
Q: 2023-24 में भारत ने अब तक कितने मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है?
(A) 893.191 MT
(B) 997.826 MT
(C) 1,000 MT
(D) 950 MT
उत्तर: (B) 997.826 मिलियन टन (MT)
Q: हाल ही में हॉकी इंडिया लीग (HIL) की शुरुआत ओडिशा के किस शहर में हुई?
(A) दिल्ली
(B) भुवनेश्वर
(C) राउरकेला
(D) विशाखापत्तनम
उत्तर: (C) राउरकेला
Q: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी कौन बने?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) विराट कोहली
(C) नितीश रेड्डी
(D) शुभमन गिल
उत्तर: (C) नितीश रेड्डी
Q: हॉकी इंडिया लीग (HIL) में पहला मैच किन टीमों के बीच खेला गया?
(A) दिल्ली एसजी पाइपर्स और विशाखापत्तनम गोनासिका
(B) मुंबई मरीनर्स और पंजाब वारियर्स
(C) ओडिशा स्टीलर्स और हरियाणा हॉक्स
(D) चेन्नई चैलेंजर्स और कोलकाता किंग्स
उत्तर: (A) दिल्ली एसजी पाइपर्स और विशाखापत्तनम गोनासिका