28 फरवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 28 February 2025 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
28 February 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 28 फरवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘28 February 2025 gk questions in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 28 फरवरी 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
28 February 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
Q: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 28 फरवरी किस शहर के सुंदर नर्सरी ने भव्य सूफी संगीत समारोह, जहान-ए-खुसरो 2025 में भाग लेंगे ?
क. पुणे
ख. मुंबई
ग. दिल्ली
घ. नई दिल्ली
Answer: नई दिल्ली – प्रधानमंत्री देश की विविध कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 28 फरवरी सुंदर नर्सरी ने भव्य सूफी संगीत समारोह, जहान-ए-खुसरो 2025 में भाग लेंगे. यह सूफी संगीत, कविता और नृत्य को समर्पित एक अंतरराष्ट्रीय महोत्सव है. इसे रूमी फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जाता है। इसे 2001 में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और कलाकार मुजफ्फर अली ने शुरू किया था.
Q: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में आईएमसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित ‘भारत कॉलिंग कॉन्फ्रेंस 2025’ का उद्घाटन किया है ?
क. हरदीप सिंह
ख. राजनाथ सिंह
ग. निर्मला सीतारमण
घ. पीयूष गोयल
Answer: पीयूष गोयल – केंद्रीय मंत्री ‘विकासशील भारत 2047 का मार्ग: सभी के लिए समृद्धि की ओर अग्रसर’ विषय पर आईएमसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित ‘भारत कॉलिंग कॉन्फ्रेंस 2025’ का केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने उद्घाटन किया है.
Q: एन चंद्रशेखरन को किस एंडोमेंट फाउंडेशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
क. अम्बानी एंडोमेंट फाउंडेशन
ग. अदानी एंडोमेंट फाउंडेशन
ग. मोदी एंडोमेंट फाउंडेशन
घ. रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन
Answer: रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन – दिवंगत रतन टाटा ने सेक्शन 8 संस्था के रूप में एन चंद्रशेखरन को रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति मेहली मिस्त्री, शिरीन और दीना जेजीभॉय तथा दारियस खंबाटा द्वारा की गई, जो रतन टाटा की वसीयत के कार्यकारी हैं.
Q: भारत का कौन सा राज्य देश में सबसे अधिक गिद्धों वाला राज्य बन गया है ?
क. पंजाब
ख. गुजरात
ग. महाराष्ट्र
घ. मध्य प्रदेश
Answer: मध्य प्रदेश – भारत के मध्य प्रदेश राज्य देश में सबसे अधिक गिद्धों वाला राज्य बन गया है. 2025 की पहली चरण की गिद्ध जनगणना के अनुसार, राज्य में गिद्धों की कुल संख्या 12,981 पहुंच गई है, जो 2024 में 10,845 और 2019 में 8,397 थी। यह वृद्धि वर्षों से लागू की गई संरक्षण नीतियों की प्रभावशीलता को दर्शाती है.
Q: हाल ही में किसने कारोबार को आसान बनाने के साथ दक्षता बढ़ाने के लिए ‘वन नेशन-वन पोर्ट’ प्रक्रिया का अनावरण किया है ?
क. नरेंद्र मोदी
ख. राजनाथ सिंह
ग. निर्मला सीतारमण
घ. सर्बानंद सोनोवाल
Answer: सर्बानंद सोनोवाल – केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के तहत कारोबार को आसान बनाने के साथ दक्षता बढ़ाने के लिए ‘वन नेशन-वन पोर्ट’ प्रक्रिया का अनावरण किया है. इसका उद्देश्य निर्बाध ‘वर्चुअल ट्रेड कॉरिडोर’ के लिए एआई और ब्लॉकचेन के जरिए डिजिटल एकीकरण के साथ वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देना है.
Q: किस बैंक ने एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए 9वां इवॉल्व संस्करण लॉन्च किया है ?
क. बैंक ऑफ़ इंडिया
ख. केनरा बैंक
ग. यस बैंक
घ. एक्सिस बैंक
Answer: एक्सिस बैंक – माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) को बढ़ावा देने के लिए एक्सिस बैंक ने 9वां इवॉल्व संस्करण लॉन्च किया है. इस वर्ष का विषय “नए युग के व्यवसाय के लिए MSME को भविष्य के लिए तैयार करना और ऑपरेशनल रेजिलिएंस पर केंद्रित है
Q: किस आयोग ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए अपनी दसवीं प्रतिष्ठित वार्षिक प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की है ?
क. निति आयोग
ख. विज्ञान आयोग
ग. शिक्षा आयोग
घ. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
Answer: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग – राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हाल ही में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए अपनी दसवीं प्रतिष्ठित वार्षिक प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की है.इसने 2 लाख रुपये के प्रथम पुरस्कार के लिए ‘दूध गंगा-वैलीज डाइंग लाइफलाइन’ को चुना है।. बाल विवाह और शिक्षा पर आंध्र प्रदेश से ‘फाइट फॉर राइट्स’ को 1.5 लाख रुपये के दूसरे पुरस्कार के लिए चुना गया है .
Q: भारतीय सेना ने सैन्य अभ्यास ‘जल-थल-रक्षा 2025’ किस राज्य के बेट द्वारका में आयोजित किया गया है ?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. महाराष्ट्र
घ. चेन्नई
Answer: गुजरात – भारतीय सेना ने भारतीय तटरक्षक बल और मरीन पुलिस के साथ मिलकर गुजरात के बेत द्वारका में बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास ‘जल-थल-रक्षा 2025’ का आयोजन किया है. जिसका उद्देश्य द्वीप सुरक्षा को मजबूत करना, अवैध अतिक्रमण रोकना और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ाना था.