28 जनवरी 2023 कर्रेंट अफेयर्स (प्रश्न एवं उत्तर) – राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय, समसामयिक घटनाएं हिंदी में
- Gk Section
- 0
- Posted on
Current Affairs in Hindi – 28 January 2023 General Knowledge in Hindi
Current affairs gk in Hindi – 28 जनवरी 2023 कर्रेंट अफेयर्स हिंदी में प्रकशित किए गए है. कर्रेंट अफेयर्स 28 जनवरी 2023 के सवाल और जवाब हिंदी में पढ़े (28 January 2023 Current Affairs in Hindi) आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए. 28 जनवरी 2023 महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर को डाउनलोड करें.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक, भारत का सर्विस एक्सपोर्ट चालू वित्त वर्ष में कितने अरब डॉलर के लक्ष्य को पार करेगा?
उत्तर देखें
300 - वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक वस्तु निर्यात क्षेत्र भी स्वस्थ वृद्धि दर्ज की गयी है जिसके तहत भारत का सर्विस एक्सपोर्ट चालू वित्त वर्ष में 300 अरब डॉलर के लक्ष्य को पार करेगा.
हाल ही में किसने महाबाहु ब्रह्मपुत्र पर कम कार्बन उत्सर्जन करने वाले क्रूज को झंडी दिखाकर रवाना किया है?
उत्तर देखें
हरदीप सिंह पूरी - केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने हाल ही में मेथनॉल मिश्रित डीजल (एमडी15) द्वारा संचालित अंतर्देशीय जल पोत के डेमो-रन का उद्घाटन किया है. एसबी गंगाधर’ नामक 50-सीटर मोटर लॉन्च समुद्री जहाज पर नौकायान किया गया है.
निम्न में किस ट्रस्ट ने सिद्धार्थ शर्मा को सीईओ बनाया है?
उत्तर देखें
टाटा ट्रस्ट - टाटा ट्रस्ट ने सिद्धार्थ शर्मा को सीईओ बनाया है. उनकी नियुक्ति 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी होगी. टाटा ट्रस्ट्स की टाटा ग्रुप (Tata Group) की होल्डिंग कंपनी टाटा संस (Tata Sons) में 66 फीसदी हिस्सेदारी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने जूली टर्नर को किस देश के मानवाधिकार दूत के रूप में नामित किया है?
उत्तर देखें
उत्तर कोरिया - अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में जूली टर्नर को उत्तर कोरिया के मानवाधिकार दूत के रूप में नामित किया है. जूली टर्नर वर्तमान में अमेरिकी विदेश विभाग में लोकतंत्र, मानवाधिकार और श्रम ब्यूरो में पूर्वी एशिया और प्रशांत कार्यालय की निदेशक हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कितने वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी है?
उत्तर देखें
412 - राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में 412 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी है. जिसमे सशस्त्र बलों के कर्मियों और अन्य के लिए छह कीर्ति चक्र और 15 शौर्य चक्र सहित 412 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी है. इनमें चार मरणोपरांत सहित छह कीर्ति चक्र और दो मरणोपरांत सहित 15 शौर्य चक्र शामिल हैं.
निम्न में से किस रेलवे स्टेशन को “ग्रीन रेलवे स्टेशन सर्टिफिकेट” से सम्मानित किया गया है?
उत्तर देखें
विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन - विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन को हाल ही में हरित अवधारणाओं को अपनाने के लिए इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) द्वारा उच्चतम प्लेटिनम रेटिंग के साथ ‘हरित रेलवे स्टेशन प्रमाणपत्र’ प्रदान किया गया है.
हाल ही में किसने “आइडियल ट्रेन प्रोफाइल” की शुरुआत की है?
उत्तर देखें
भारतीय रेलवे - भारतीय रेलवे ने हाल ही में आइडियल ट्रेन प्रोफाइल" की शुरुआत की है. जिसके द्वारा प्रत्येक ट्रेन में मांग के उतार-चढ़ाव का नियमित रूप से विश्लेषण करके आरक्षित मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में क्षमता उपयोग और आय सृजन को अधिकतम किया का सकेगा.
निम्न मे से किस वर्ष टोक्यो में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में डेकाथलॉन स्वर्ण जीतने वाले साबिर अली का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
उत्तर देखें
1981 - वर्ष 1981 के दौरान टोक्यो में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में डेकाथलॉन स्वर्ण जीतने वाले भारत के लोह पुरुष साबिर अली का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उन्होंने वर्ष 1979 और 1985 के बीच भीषण स्पर्धा में लगातार आठ ओपन राष्ट्रीय खिताब जीते है.