28 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 28 November 2024 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
28 November 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
28 November 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 28 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘28 November 2024 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए.
Q. हाल ही में हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में कौनसी बार शपथ ली है?
A) दो बार
B) तीन बार
C) चार बार
D) पांच बार
Answer: C) चार बार
Q. हाल ही में पहलवान बजरंग पूनिया को कितने साल के लिए सस्पेंड किया गया?
A) 2 साल
B) 3 साल
C) 4 साल
D) 5 साल
Answer: C) 4 साल
Q. हाल ही में SAREX-24 युद्धाभ्यास कहाँ आयोजित हुआ?
A) गोवा
B) कोच्चि, केरल
C) चेन्नई
D) विशाखापत्तनम
Answer: B) कोच्चि, केरल
Q. हाल ही में इंडियन नेवी ने K-4 बैलिस्टिक मिसाइल की टेस्टिंग किस न्यूक्लियर सबमरीन से की?
A) अरिहंत
B) अरिघात
C) विक्रांत
D) चक्र
Answer: B) अरिघात
Q. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किस भारतीय-अमेरिकी को NIH का डायरेक्टर बनाया?
A) विवेक मूर्ति
B) जय भट्टाचार्य
C) संजय गुप्ता
D) राज कुमार
Answer: B) जय भट्टाचार्य
Q. विश्व पैरा पूमसे ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली रिनचेन यूडो कहाँ की रहने वाली हैं?
A) लेह
B) कारगिल, लद्दाख
C) श्रीनगर
D) जम्मू
Answer: B) कारगिल, लद्दाख
Q. हाल ही में अंडर-8 विश्व कैडेट्स चेस चैंपियनशिप 2024 का गोल्ड मेडल किसने जीता?
A) सात्विक स्वैन
B) दिविथ रेड्डी
C) अर्जुन एरिगैसी
D) आनंद विश्वास
Answer: B) दिविथ रेड्डी
Q. उर्विल पटेल ने हाल ही में टी-20 में सबसे तेज शतक कितनी गेंदों में लगाया?
A) 25 गेंद
B) 28 गेंद
C) 30 गेंद
D) 35 गेंद
Answer: B) 28 गेंद
Q. महाकुंभ-2025 की शुरुआत कौन करेगा?
A) मुख्यमंत्री
B) जिलाधिकारी
C) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
D) राष्ट्रपति
Answer: C) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Q. बजरंग पूनिया को किस वजह से सस्पेंड किया गया?
A) प्रदर्शन में गिरावट
B) सैंपल देने से इनकार
C) डोपिंग टेस्ट में फेल
D) अनुशासनहीनता
Answer: B) सैंपल देने से इनकार