28 October 2022 Current affairs in Hindi with Questions and Answers

Check here 28 October 2022 latest current affairs in Hindi with explanation. You will find here national and international major events of 28 October 2022 with questions and answer set.

28 अक्टूबर 2022 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर – 28 October 2022 Current Gk in Hindi

हर वर्ष 28 अक्टूबर को मनाया जाने वाला “अंतर्राष्ट्रीय एनिमेशन दिवस” की घोषणा किस वर्ष में की गई थी?

  • 2012
  • 2022
  • 2002
  • 2011
Show Answer
Ans. 2022 - ASIFA द्वारा वर्ष 2002 में की कला का जश्न मनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय एनिमेशन दिवस की घोषणा की गई थी.

हाल ही में ‘बुक विद नो पेमेंट’ फीचर की ऑनलाईन ट्रैवल कंपनी ने लॉन्च किया?

  • गोआईबीबो
  • मेकमाईट्रिप
  • ओएलएक्स
  • एयर इंडिया
Show Answer
Ans. मेकमाईट्रिप - मेकमाईट्रिप भारतीय अग्रणी ऑनलाईन ट्रैवल कंपनी मेकमाईट्रिप ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय यात्री भारत एवं विदेशों में होटल बुकिंग को बिना किसी अग्रिम भुगतान करने के लिए एक नया व अभिनव पेमेंट मॉडल ‘बुक विद नो पेमेंट’ शुरू किया है.

हाल ही में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने किसे सोशल नेटवर्किंग साईट ‘ट्विटर’ के CEO पद से टर्मिनेट किया?

  • जैक डोरसे
  • मुकेश अम्बानी
  • विराट कोहली
  • पराग अग्रवाल
Show Answer
Ans. पराग अग्रवाल - ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल कानूनी, नीति और ट्रस्ट के प्रमुख विजया गड्डे और मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल उनके पद से निकाल दिया है.

निम्नलिखित में से किन्हें संयुक्त राष्ट्र की वायु परिवहन समिति की अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया?

  • अशोक सिन्हा
  • शेफाली जुनेजा
  • अनीता वाजपयी
  • अर्चा पूरण सिंह
Show Answer
Ans. शेफाली जुनेजा - भारत की प्रतिनिधि, शेफाली जुनेजा को अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) में संयुक्त राष्ट्र की विशेष विमानन एजेंसी की वायु परिवहन समिति (ATC) की अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।

दिल्ली का कौनसा हवाई अड्डा विश्व के 10 सबसे व्यस्त हवाईअड्डो में शामिल किया गया?

  • पालम हवाई अड्डा
  • इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
  • सफदरजंग हवाई अड्डा
  • हिंडन हवाई अड्डा
Show Answer
Ans. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा - दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया के 10 सबसे बिजी एयरपोर्ट के नाम की सूचि में शामिल हो गया है.

हाल ही में किसे भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) का कार्यवाहक चेयरपर्सन नियुक्त किया गाय?

  • अक्षत सिंह
  • संगीता वर्मा
  • महेश त्यागी
  • अशोक शर्मा
Show Answer
Ans. संगीता वर्मा - पूर्णकालिक चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता के हाल ही में पद छोड़ने के बाद सरकार ने संगीता वर्मा को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) का कार्यवाहक चेयरपर्सन नियुक्त किया।

किस फिल्म को हाल ही में सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म घोषित किया है?

  • अपराजितो
  • असहनी संकेत
  • चारुलता
  • पाथेर पांचाली
Show Answer
Ans. पाथेर पांचाली - ‘पाथेर पांचाली’ जोकि विश्व के सबसे महान फिल्मकारों में शुमार सत्यजित रे की आइकोनिक फीचर फिल्म है को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स (FIPRESCI) ने सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म घोषित किया है।

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने संपत्ति कर माफी के लिए किस योजना की शुरुआत की?

  • जन धन योजना 2022-23
  • समृद्धि योजना 2022-23
  • पुनर्जन्म योजना 2022-23
  • अन्ना पूर्ण योजना 2022-23
Show Answer
Ans. समृद्धि योजना 2022-23 - 26 अक्टूबर से शुरू होकर 31 मार्च, 2023 तक समृद्धि योजना के तहत कार्य चलेगा.

उत्तराखंड में कौनसा शहर नवंबर में आकाश फॉर लाइफ” एक 3 दिवसीय अंतरिक्ष सम्मेलन की मेजबानी करेगा?

  • जयपुर
  • उदयपुर
  • देहरादून
  • मेरठ
Show Answer
Ans. देहरादून - “आकाश फॉर लाइफ” एक 3 दिवसीय अंतरिक्ष सम्मेलन का आयोजन 5 नवंबर से 7 नवंबर 2022 तक देहरादून में होने वाला है।
  • 29 October 2022 Current affairs in Hindi with Questions and Answers
  • Previous Post Next Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *