28 अक्टूबर का इतिहास – आज के दिन 1891 में जापान में भूकंप से 7300 लोगों की मौत हुई

आज का इतिहास यानी 28 October की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ

आज का इतिहास – 28 October (October 28) को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 28 October (28 October) के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी ’28 October’ को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं. 


28 October Ka Itihas (28 October की ऐतिहासिक घटनाये)

  • फ्रांस ने दोस्ती के प्रतीक के रूप में अमेरिका को स्टैचु ऑफ लिबर्टी “1886” में भेंट की.
  • 1891 में जापान में भूकंप से 7300 लोगों की मौत हुई.
  • जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की स्थापना “1913” में हुई.
  • इटली में “1922” में रोम मार्च के द्वारा फासिस्ट शक्तियों ने सत्ता पर अधिकार कर लिया और मुसोलनी वहाँ का प्रधानमंत्री बना.
  • लाल सेना ने “1922” में व्लादिवोस्तोक का अधिग्रहण किया.
  • अर्नेस्ट हेमिंग्वे को “1954” में साहित्य का नोबल पुरस्कार मिला.
  • मिस्त्र और सऊदी अरब ने “1955” में रक्षा संधि पर हस्ताक्षर किए.
  • सोवियत संघ के नेता निकिता ख्रुश्चेव ने “1962” में घोषणा किया कि उनका देश अमरीका के निशाने पर सधी, क्यूबा में तैनात परमाणु मिसायलें हटा लेगा.
  • जर्मनी के चांसलर गेरहार्ड श्रोडर “2001” में भारत की यात्रा पर आये.
  • सीरिया में “2012” में संघर्ष विराम का उल्लंघन हुए जिसमे 128 लोग मारे गये.

28 October Famous People Birth (28 October को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • स्वामी विवेकानंद की शिष्या भगिनी निवेदिता का आयरलैंड में जन्म “1867” में हुआ था.
  • प्रसिद्ध विधिवेत्ता, शिक्षा प्रेमी, रचनाकार तथा बांग्ला भाषा के प्रसिद्ध कवि और संगीतकार अतुल प्रसाद सेन का जन्म “1871” में हुआ.
  • माइक्राेसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का जन्म “1955” में हुआ.
  • भारतीय रिज़र्व बैंक के 24वें गवर्नर उर्जित पटेल का जन्म “1963” में हुआ.
  • पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद सेमी का जन्म “1981” में हुआ था.

Famous Persons Death on 28 October (28 October को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • प्रसिद्ध जर्मन संस्कृतवेत्ता, प्राच्य विद्या विशारद, लेखक तथा भाषाशास्त्री मैक्स मूलर का निधन “1900” में हुआ.
  • व्यंग्य लेखन के विख्यात साहित्यकार श्रीलाल शुक्ल का निधन “2011” में हुआ.
  • लोकप्रिय उपन्यासकार राजेंद्र यादव का निधन “2013” में हुआ.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 28 अक्टूबर के (28 October’s Important Events and Festivities)

  • युवा प्रतिज्ञा दिवस (इंडोनेशिया)
  • अंतर्राष्ट्रीय एनिमेशन दिवस (International Animation Day)

इन्हें भी पढ़ें:

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *