29 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 29 November 2024 Current Affairs Questions in Hindi

29 November 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

29 November 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 29 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘29 November 2024 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए.

Q. दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनमोहन को हाल ही में किस पद पर प्रमोट किया गया है?
A) राष्ट्रपति के सलाहकार
B) सुप्रीम कोर्ट के जज
C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
D) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष
Answer: B) सुप्रीम कोर्ट के जज

Q. ऑस्ट्रेलिया में ‘ऑनलाइन सुरक्षा संशोधन (सोशल मीडिया मिनिमम एज) विधेयक 2024’ किस उम्र के बच्चों पर लागू है?
A) 14 साल से कम
B) 15 साल से कम
C) 16 साल से कम
D) 17 साल से कम
Answer: C) 16 साल से कम

Q. हाल ही में भारत और ब्रिटेन के बीच किस तकनीक के विकास पर समझौता हुआ है?
A) सोलर एनर्जी सिस्टम
B) इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम
C) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
D) न्यूक्लियर पावर प्लांट
Answer: B) इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम

Q. इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर 2024 का पुरस्कार हाल ही में किसे दिया गया?
A) विक्रांत मैसी
B) नवाजुद्दीन सिद्दीकी
C) मनोज बाजपेयी
D) पंकज त्रिपाठी
Answer: A) विक्रांत मैसी

Q. हाल ही में 55वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किस फिल्म का समापन में प्रदर्शन हुआ?
A) ड्राई सीजन
B) लाइफ ऑफ पाई
C) स्लमडॉग मिलियनेयर
D) द व्हाइट टाइगर
Answer: A) ड्राई सीजन

Q. आर्थिक इतिहासकार अमिय कुमार बागची का निधन कब हुआ?
A) 26 नवंबर
B) 27 नवंबर
C) 28 नवंबर
D) 29 नवंबर
Answer: C) 28 नवंबर

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 24 May 2019 Questions and Answers

Q. संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना आयोग में भारत का नया कार्यकाल कब तक चलेगा?
A) 2024-2025
B) 2025-2026
C) 2026-2027
D) 2027-2028
Answer: B) 2025-2026

Q. ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया पर बच्चों के उपयोग को प्रतिबंधित करने वाला विधेयक कब पारित हुआ?
A) 26 नवंबर 2024
B) 27 नवंबर 2024
C) 28 नवंबर 2024
D) 29 नवंबर 2024
Answer: C) 28 नवंबर 2024

Q. भारत संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना आयोग का सदस्य कितने सालों से है?
A) 15 साल
B) 16 साल
C) 19 साल
D) 20 साल
Answer: C) 19 साल

Q. ‘एकलव्य’ ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म का उद्देश्य क्या है?
A) भारतीय सेना के अधिकारियों की ट्रेनिंग
B) छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा
C) सरकारी योजनाओं का प्रबंधन
D) कृषि क्षेत्र के डिजिटलीकरण
Answer: A) भारतीय सेना के अधिकारियों की ट्रेनिंग

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *