3 नवंबर का इतिहास – आज के दिन भारत-बेल्जियम के बीच “2006” में सामाजिक सुरक्षा गारंटी पर समझौता हुआ

आज का इतिहास यानी 3 November की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ

आज का इतिहास – 3 November (November 3) को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 3 November (3 November) के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी ‘3 November’ को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

3 November Ka Itihas (3 November की ऐतिहासिक घटनाये)

  • क्रिस्टोफर कोलंबस ने “1493” में डोमिनिका द्वीप की खोज की.
  • इंग्लैंड और फ्रांस ने “1655” में सैन्य और आर्थिक समझौतों पर हस्ताक्षर किये.
  • ब्रिटेन और स्पेन के बीच “1762” में पेरिस की संधि हुई.
  • जॉन एडम्स “1796” में अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गये.
  • पनामा को “1903” में कोलंबिया से आजादी मिली.
  • सोवियत संघ ने 1957 में लाइका नाम के कुत्‍ते को अंतरिक्ष में भेजा था. वो पहला जानवर था जिसने अंतरिक्ष यान में सवार होकर आसमान में पहुंचा और पृथ्वी के चक्कर लगाए.
  • चीन के हमले के मद्देनजर भारत में 1962 में गोल्ड बाॅन्ड स्कीम की घाेषणा की गयी.
  • जी-15 समूह का सातवां शिखर सम्मेलन “1997” में कुआलालम्पुर में शुरु हुआ.
  • अमेरिका ने लश्कर व जैश-ए-मोहम्मद पर “2001” में प्रतिबंध लगाया.
  • अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश आज के दिन 2004 में दूसरी बार अमरीका के राष्ट्रपति चुने गए थे.
  • भारत-बेल्जियम के बीच “2006” में सामाजिक सुरक्षा गारंटी पर समझौता हुआ.

3 November Famous People Birth (3 November को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • हिंदी फ़िल्म और रंगमंच अभिनय के इतिहास पुरुष पृथ्वीराज कपूर का जन्म “1906” में हुआ.
  • स्‍वतंत्रता सेनानी और महिला अधिकारों की पैरवी करने वाले अन्‍नापूर्णा महाराणा का जन्‍म “1917” में हुआ था.
  • अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन का जन्म “1933” में हुआ.
  • हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध संगीतकार लक्ष्मीकांत का जन्म “1937” में हुआ.

Famous Persons Death on 3 November (3 November को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • तमिल भाषा के विद्वान् और प्रख्यात समाज-सुधारक चिदंबरम पिल्लई का निधन “1936” में हुआ.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 3 नवम्बर के (3 November’s Important Events and Festivities)

  • नेशनल सैंडविच डे (National Sandwich Day)

इन्हें भी पढ़ें:

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *