30 जनवरी 2023 कर्रेंट अफेयर्स (प्रश्न एवं उत्तर) – राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय, समसामयिक घटनाएं हिंदी में

Current Affairs in Hindi – 30 January 2023 General Knowledge in Hindi

Current affairs gk in Hindi – 30 जनवरी 2023 कर्रेंट अफेयर्स हिंदी में प्रकशित किए गए है. कर्रेंट अफेयर्स 30 जनवरी 2023 के सवाल और जवाब हिंदी में पढ़े (30 January 2023 Current Affairs in Hindi) आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए. 30 जनवरी 2023 महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर को डाउनलोड करें.

निम्न में से किस देश ने भारत में 100 से ज्यादा चीते देने का समझौता किया गया है?

  • जापान
  • अमेरिका
  • ऑस्ट्रेलिया
  • साउथ अफ्रीका
उत्तर देखें
साउथ अफ्रीका - दक्षिण एशियाई देश में चीतों को फिर से लाने की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत हाल ही में साउथ अफ्रीका से भारत में 100 से ज्यादा चीते देने का समझौता किया गया है. जबकि अगले आठ से 10 सालों तक हर साल 12 चीतों को भेजने की योजना है.

तेलुगु फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद जे जमुना का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

  • 76 वर्ष
  • 86 वर्ष
  • 96 वर्ष
  • 66 वर्ष
उत्तर देखें
96 वर्ष - तेलुगु फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद जे जमुना का हाल ही में 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने उन्होंने राजा राव द्वारा चलाए गए इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन की ओर से कई मंचीय नाटकों में अभिनय किया. था.

निम्न में से कौन सा देश दुनिया के पहले फोटोनिक-आधारित क्वांटम कंप्यूटर का व्यावसायीकरण करेगा?

  • जापान
  • चीन
  • अमेरिका
  • कनाडा
उत्तर देखें
कनाडा - कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में विश्व के पहले फोटोनिक-आधारित क्वांटम कंप्यूटर का व्यावसायीकरण किया जायेगा. कनाडा ने अपनी राष्ट्रीय क्वांटम रणनीति शुरू की है.

नरेश लालवानी ने हाल ही में किस रेलवे के नए महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार संभाला है?

  • उत्तर रेलवे
  • मध्य रेलवे
  • दक्षिण रेलवे
  • पश्चिम रेलवे
उत्तर देखें
मध्य रेलवे - नरेश लालवानी ने हाल ही में मध्य रेलवे के नए महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार संभाला है. उन्होंने पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा का स्थान लिया, जो मध्य रेलवे का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे.

भारत और किस देश के बीच हाल ही में “वीर गार्जियन 2023” वायु अभ्यास का समापन किया गया है?

  • चीन
  • अमेरिका
  • ऑस्ट्रेलिया
  • जापान
उत्तर देखें
जापान - भारत और जापान के बीच हाल ही में द्विपक्षीय वायु रक्षा अभ्यास ‘वीर गार्जियन 2023’ का पहला संस्करण जापान में संपन्न हुआ है. संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास कार्यक्रम 16 दिनों तक आयोजित किया गया है.

निम्न में से किस मंत्रालय ने हाल ही में लाल किले के लॉन में 6 दिवसीय मेगा इवेंट “भारत पर्व” का आयोजन किया है?

  • शिक्षा मंत्रालय
  • बाल विकास मंत्रालय
  • जनजातीय मंत्रालय
  • पर्यटन मंत्रालय
उत्तर देखें
पर्यटन मंत्रालय - पर्यटन मंत्रालय ने हाल ही में दिल्ली के लाल किले में 6 दिवसीय मेगा इवेंट “भारत पर्व” का आयोजन किया है. इस पर्व को मनाने का मुख्य मकसद पर्यटन को और अधिक बढ़ावा देना और भारत की संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करना है.

निम्न में से किस फ्रीडम फाइटर की मृत्यु के उपलक्ष्य में 30 जनवरी को “शहीद दिवस” दिवस मनाया जाता है?

  • जवाहरलाल नेहरु
  • राजीव गाँधी
  • महात्मा गांधी
  • भगत सिंह
उत्तर देखें
महात्मा गांधी - शहीद दिवस 30 जनवरी को महात्मा गांधी की मृत्यु के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिनकी 1948 में उसी दिन हत्या कर दी गई थी. जिन्हें 20वीं शताब्दी के सबसे प्रतिष्ठित शख्सियतों में से एक माना जाता है.
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 3 September 2019 Questions and Answers
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *