30 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 30 January 2025 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
30 January 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
30 January 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 30 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘30 January 2025 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 30 जनवरी 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Q: श्रम एवं रोजगार मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में राज्य आधारित पोर्टल की शुरुआत की जिनसे असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को रोजगार के अवसरों सहित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं तक पहुंचने में सहायता मिलेगी?
क. संजय सिंह
ख. अजय माथुर
ग. विजय सिंह
घ. मनसुख मानवीया
Answer: मनसुख मानवीया
Q: केंद्र सरकार ने स्वच्छ प्रौद्योगिकियों को प्राेत्साहन देने के लिए कितने करोड़ रुपये के परिव्यय से राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन को स्वीकृति दी है?
क. 6,300
ख. 16,300
ग. 26,300
घ. 36,300
Answer: 16,300
Q: किस स्पेस एजेंसी ने हाल ही में GSLV-F15 के जरिए NVS-02 सैटेलाइट लॉन्च किया है?
क. नासा
ख. स्पेस एक्स
ग. डीआडीओ
घ. इसरो
Answer: इसरो
Q: आमिर खान प्रोडक्शंस और किरण राव के डायरेक्शन में बनी किस फिल्म को जापान अकादमी फिल्म पुरस्कार 2024 में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय कैटेगरी के लिए चुना गया है?
क. लापता लेडीज
ख. लगान
ग. विवाह
घ. न्यूज़
Answer: लापता लेडीज
Q: किस महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में तीसरी बार लगातार ICC महिला चैंपियनशिप जीत ली है?
क. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम
ख. भारतीय महिला क्रिकेट टीम
ग. ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम
घ. नेपाल महिला क्रिकेट टीम
Answer: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम
Q: पाइन लैब्स और किस बैंक ने डिजिटल कॉमर्स विकास के लिए साझेदारी को बढ़ावा दिया है?
क. बैंक ऑफ़ इंडिया
ख. केनरा बैंक
ग. एसबीआई
घ. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
Answer: एसबीआई
Q: रूस के सहयोगी अलेक्जेंडर लुकाशेंको कौन सी बार बेलारूस के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है?
क. 5वी बार
ख. 6वी बार
ग. 7वी बार
घ. 8वी बार
Answer: 7वी बार
Q: किस देश के प्रधानमंत्री मिलोस वुसेविक ने खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
क. जापान
ख. चीन
ग. अमेरिका
घ. सर्बिया
Answer: सर्बिया