30 जून 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 30 June 2022 Current Affairs in Hindi, Questions and Answers
- Gk Section
- Posted on
30 June 2022 Current Affairs in Hindi – 30 जून 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (30 June 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 30 जून 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 30 June 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.
Current Affairs in Hindi – Read 30 June 2022 latest gk in Hindi with questions and answers for upcoming competitive exams.
विश्व क्षुद्रग्रह दिवस जून 2022 में किस दिनांक को मनाया जाता है?
- 30 जून
- 10 जून
- 20 जून
- 23 जून
मानव रहित यान ‘अभ्यास’ यानी हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट का भारत के किस राज्य में एकीकृत परीक्षण रेंज का सफल उड़ान-परीक्षण किया गया।
- महाराष्ट्र
- ओडिशा
- गुजरात
- अरुणाचल प्रदेश
हाल ही में कॉलीवुड के कौनसे कलाकार ऑस्कर के लिए आमंत्रित पहले तमिल अभिनेता बने?
- सूर्या
- कार्थी
- विजय
- अजित कुमार
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक फिल्म बनायीं जा रही है इस फिल्म का टाइटल निम्नलिखित में से क्या होगा?
- ‘देश को आगे बढ़ाना है- अटल’
- ‘मैं रहूं या न रहूं ये देश रहना चाहिए- अटल’
- ‘सभी को शिक्षित करें- अटल’
- ‘राष्ट्रिय एकता- अटल’
निम्निखित में से किन्हें हाल ही में फ्रांसीसी संसद के निचले सदन की पहली महिला स्पीकर चुना गया?
- ऑड्रे अजौलय
- येल ब्राउन-पीवेट
- मरिसोल तौरैने
- अलेक्सिस कोह्लेर
हाल ही में दक्षिण कोरिया की कौनसी पहली कोविड वैक्सीन को स्वीकृति मिली?
- कोविसिल्ड
- कोविक्सिन
- स्काईकोविवन
- साइलकोविवन
व्यवसायी पुनीत बालन और कौन लोकप्रिय गायक (रैपर) अल्टीमेट खो खो लीग की छठी टीम के मालिक बने?
- हनिसिंह
- दिलजीत
- बादशाह
- अरिजीत सिंह
हाल ही में उद्धव ठाकरे नीत मंत्रिमंडल ने राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र के दो शहरों – औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नया कौनसा नाम रखने की मंजूरी दे दी?
- श्री कृष्ण नगर और शिवपूरी
- उद्धव ठाकरे नगर और लाला लाजपत राय
- संभाजी नगर और धाराशिव
- रामपुर और बेलापुर
हाल ही में श्री चन्दगीराम जी को उनकी 12वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया चन्दगीराम जी किस खेल के लिए लोकप्रिय रहे है?
- फ्रीस्टाइल पहलवान (कुश्ती)
- क्रिकेटर
- धावक
- जेवलियन