“30 मई 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर” हिंदी में SSC, UPSC के लिए – Hindi Current Affairs

30 मई 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें

Current Affairs in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 30 मई 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (’30 may 2024 current affairs questions in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए. इस लेख में 30 मई 2024 जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में UPSC, SSC, CGL, CHSL, IAS, Railway आदि सरकारी परीक्षाओं के लिए.

Q1. एक ही मौसम में माउंट एवरेस्ट और माउंट माउंट ल्होत्से पर दो बार चढ़ाई कर किस भारतीय पर्वतारोही ने नया रिकॉर्ड बनाया।
A. अमनदीप गुप्ता
B. अर्चना गुप्ता
C. सत्यदीप गुप्ता
D. अमित गुप्ता
Ans C.सत्यदीप गुप्ता

Q2. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और IIT बॉम्बे मिलकर सेमीकंडक्टर सेंसिंग टूल समझौता के तहत किस इमेजर का निर्माण करेंगे?
A. क्वांटम डायमंड माइक्रोचिप इमेजर
B. क्वांटम गोल्ड माइक्रोचिप इमेजर
C. क्वांटम लोहा माइक्रोचिप इमेजर
D. क्वांटम सिल्वर माइक्रोचिप इमेजर
Ans A.क्वांटम डायमंड माइक्रोचिप इमेजर

Q3. टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस ने हाल ही में कौनसी नई सर्विस शुरू की है?
A. इंस्टेंट शिक्षा सुविधा
B. इंस्टेंट यात्रा सुविधा
C. इंस्टेंट चिकित्सा सुविधा
D. इंस्टेंट लोन सुविधा
Ans D.इंस्टेंट लोन सुविधा

Q4. फुटबॉल सऊदी प्रो लीग 2024 का फाइनल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कुल कितने गोल किए?
A. दो गोल
B. पांच गोल
C. सात गोल
D. आठ गोल
Ans A.दो गोल

Q5. विदेश मंत्रालय ने किसे भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया है?
A. अमरिंदर खंडूजा
B. विजय खंडूजा
C. नागेन्द्र खंडूजा
D. अनुज खंडूजा
Ans B.विजय खंडूजा

Q6. किस देश ने आपातकाल हटाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर प्रतिबंध हटा दिया है?
A. नौमिया
B. वनुआटू
C. फ़िजी
D. न्यू कैलेडोनिया
Ans D. न्यू कैलेडोनिया

Q7. किस कंपनी ने 3डी प्रिंटेड इंजन वाला दुनिया का पहला रॉकेट लॉन्च किया है?
A. बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस
B. अग्निकुल कॉसमॉस
C. Pixxel
D. ध्रुव स्पेस
Ans B. अग्निकुल कॉसमॉस

Q8. हाल ही में किस संगठन ने रूद्रम – दो मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?
A. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ)
B. भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र
C. डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट लेबोरेटरी
D. संघ लोक सेवा आयोग
Ans A. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ)

Read Also: 29 मई 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *