30 October 2022 Current affairs in Hindi with Questions and Answers

Check here 30 October 2022 latest current affairs in Hindi with explanation. You will find here national and international major events of 30 October 2022 with questions and answer set.

30 अक्टूबर 2022 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर – 30 October 2022 Current Gk in Hindi

किस वर्ष इटली ने “विश्व बचत दिवस” के रूप में मनाने की घोषणा की थी?

  • 1924
  • 1984
  • 1914
  • 1934
Show Answer
Ans. 1924 - वर्ष 1924 में 31 अक्टूबर को इटली ने विश्व बचत दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य हमारे व्यवहार को जरुरत के समय बचत की दिशा में बदलना तथा हमें लगातार धन का कितना महत्व है की याद दिलाना है।

हाल ही में कौन “विश्व बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप 2022” के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय पुरुष बने?

  • केशव प्रकाश
  • अविनाश त्यागी
  • शंकर सुब्रमण्यन
  • अजय सिंह
Show Answer
Ans. शंकर सुब्रमण्यन - विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 के सेमीफाइनल में युवा भारतीय शटलर शंकर सुब्रमण्यन ने हाल ही में थाईलैंड के पी तीरारतसकुल पर 2-0 की ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

कौन साइकिल से 1 नवंबर को 20 हजार किलोमीटर की यात्रा से देश के सम्पूर्ण राज्यों का भ्रमण करेंगी?

  • प्रेमलता अग्रवाल
  • संगीता बहल
  • संतोष यादव
  • आशा राजूबाई मालवीय
Show Answer
Ans. आशा राजूबाई मालवीय - मध्‍यप्रदेश के “स्‍थापना दिवस” पर एक नवंबर को राष्‍ट्रीय एथलीट और पर्वतारोही सुश्री आशा राजूबाई मालवीय साइकिल से 20 हजार किलोमीटर की लंबी यात्रा कर देश के सम्पूर्ण राज्यों का भ्रमण करेंगी। इस यात्रा के दौरान आशा राजूबाई मालवीय प्रदेश के पर्यटन गंतव्यों का प्रचार भी करेंगी।

विश्व हिन्दी सम्मेलन का 12वां आयोजन 2023 को किस देश में होगा?

  • फिजी
  • न्यूजीलैंड
  • दार्जिलिंग
  • कनाडा
Show Answer
Ans. फिजी (नांडी) - 15-17 फरवरी 2023 को अगले विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन फिजी के नांडी में आयोजित किया जाएगा. ने इस अवसर पर इस अवसर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 12वें विश्व हिन्दी सम्मेलन के शुभंकर और वेबसाइट का लोकार्पण किया।

किस तेलगु मूवी को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म के लिए सैटर्न अवार्ड मिला?

  • बाहुबली
  • आरआरआर
  • पुष्पा
  • कंचना
Show Answer
Ans. आरआरआर - तेलगु मूवी आरआरआर जिसे एसएस राजामौली द्वारा निर्माता-निर्देशक किया गया है ने 25 अक्तूबर को आयोजित सैटर्न अवॉर्ड में सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म का खिताब अपने नाम किया है।

किस देश के वैज्ञानिकों ने हाल ही में अपना पहला स्वदेशी ओवरहॉसर मैग्नेटोमीटर विकसित किया?

  • भारत
  • अमेरिका
  • रूस
  • जापान
Show Answer
Ans. भारत - हाल ही में भारत के वैज्ञानिकों ने एक ओवरहॉसर मैग्नेटोमीटर विकसित किया है, जो विश्वभर की सभी चुंबकीय वेधशालाओं द्वारा व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले ऐसे सबसे अच्छे मैग्नेटोमीटर में से एक है, जो भू-चुंबकीय सैंपलिंग के लिए आवश्यक सैंपलिंग और संवेदन (सेंसिंग) प्रयोगों की लागत को कम करने का मार्ग प्रशस्त करता है।

हाल ही में केंद्र ने किस राज्य में तराई हाथी रिजर्व को मंजूरी दी है?

  • गोवा
  • उत्तर प्रदेश
  • त्रिपुरा
  • अरुणाचल प्रदेश
Show Answer
Ans. उत्तर प्रदेश - उत्तर प्रदेश के दुधवा-पीलीभीत में केंद्र ने तराई हाथी रिजर्व (टीईआर) की स्थापना को हाल ही में मंजूरी दे दी है। 3,049 वर्ग किमी में फैला तराई हाथी अभ्यारण्य भारत का तीसरा हाथी अभ्यारण्य है.

असम फिल्म के किस दिग्गज अभिनेता का हाल ही में 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया?

  • बीजू फुकन
  • निपोन गोस्वामी
  • चन्द्र मुदोई
  • ब्रजेन बरुहा
Show Answer
Ans. निपोन गोस्वामी - 80 वर्ष की आयु में हाल ही में असम के जाने-माने अभिनेता निपोन गोस्वामी निधन हो गया।
  • 31 October 2022 Current affairs in Hindi with Questions and Answers
  • Previous Post Next Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *