31 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 31 January 2025 Current Affairs Questions in Hindi

31 January 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

31 January 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 31 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘31 January 2025 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 31 जनवरी 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Q: भारत के किस राज्य में अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2025 29 जनवरी से 4 फरवरी 2025 तक मनाया जायेगा?
क. गुजरात
ख. महाराष्ट्र
ग. पंजाब
घ. हरियाणा
Answer: हरियाणा

Q: भारत की सबसे प्रमुख और प्रसिद्ध मूर्तिकार लतिका कट्ट का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
क. 66 वर्ष
ख. 76 वर्ष
ग. 86 वर्ष
घ. 96 वर्ष
Answer: 76 वर्ष

Q: भारत में पैरा खेलों और समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए कौन से राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के आधिकारिक लोगो और शुभंकर का अनावरण किया गया है?
क. 21वे
ख. 22वे
ग. 23वे
घ. 24वे
Answer: 23वे

Q: एम.एस. धोनी को पीछे छोड़ते हुए कौन हाल ही में टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गया है?
क. शुभम दुबे
ख. रिषभ पन्त
ग. दिनेश कार्तिक
घ. विरत कोहली
Answer: दिनेश कार्तिक

Q: गणतंत्र दिवस पर पर आयोजित किस राज्य की झांकी को पीपुल्स चॉइस अवार्ड दिया गया है?
क. पंजाब
ख. गुजरात
ग. दिल्ली
घ. उत्तर प्रदेश
Answer: उत्तर प्रदेश

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 11 September 2020 Questions and Answers

Q: अमेरिका ने किस देश के ग्वांतानामो बे में अमेरिकी नौसेना बेस पर 30,000 लोगों की क्षमता का प्रवासी हिरासत केंद्र बनाने की घोषणा की है?
क. कनाडा
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. साउथ अफ्रीका
घ. क्यूबा
Answer: क्यूबा

Q: विदेश मंत्री डा0 एस जयशंकर ने हाल ही में किस देश की यात्रा के दौरान क्राउन प्रिंस और उप प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद से मुलाकात की?
क. ईरान
ख. इराक
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. संयुक्त अरब अमीरात
Answer: संयुक्त अरब अमीरात

Q: किस देश के पूर्व सीनेटर को रिश्वतखोरी मामले में 11 वर्ष की कैद की सज़ा हुई है?
क. जापान
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. अफ्रीका
घ. अमेरिका
Answer: अमेरिका

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *