31 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 31 March 2025 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
31 March 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
31 March 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 31 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘31 march 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 31 मार्च 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Q. योग दिवस 2025 की थीम क्या है?
A.एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग
B.विश्व गुरु भारत के लिए योग
C.स्वस्थ विश्व के लिए योग
D.योग ही जीवन
Answer – एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग
योग दिवस 2025 के लिए प्रधानमंत्री ने थीम का ऐलान कर दिया है. मन की बात कार्यक्रम में फिटनेस और योग के बारे में चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’ विश्व को योग दिवस 2025 को थीम स्पष्ट किया है.
Q. प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के किस नगर में 33,750 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया?
A.रायपुर
B.दुर्ग
C.भिलाई
D.बिलासपुर
Answer – बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने इन परियोजनों के तहत कुल 33,700 करोड़ रुपये की सौगात दी.
Q. पर्यावरण पर राष्ट्रीय सम्मेलन- 2025 का आयोजन कहां हुआ?
A.कोलकाता
B.मुंबई
C.जयपुर
D.दिल्ली
Answer – दिल्ली
पर्यावरण पर राष्ट्रीय सम्मेलन- 2025 का आयोजन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया. जहां इसके समापन सत्र में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सभा को संबोधित किया और कई गंभीर विषयों पर चर्चा की.
Q. बिम्सटेक शिखर सम्मेलन का थाईलैंड में कौन सा संस्करण आयोजित हो रहा है?
A.पहला
B.चौथा
C.छठवां
D.आठवां
Answer – छठवां
बिम्सटेक शिखर सम्मेलन का आयोजन थाइलैंड में किया जा रहा है. जहां इस बार यह छठवां आयोजन है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अप्रैल को इस आयोजन में सम्मिलित होंगे.
Q. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान हुआ है?
A.5 फीसदी
B.2 फीसदी
C.3 फीसदी
D.4 फीसदी
Answer – 2 फीसदी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सातवें वित्त आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को बढ़ा दिया है. हालांकि यह मंहगाई भत्ता अब महज 2 फीसदी बढ़ा है.
Q. फीफा क्लब विश्व कप 2025 की विजेता टीम को पुरस्कार राशि कितनी मिलेगी?
A.50 मिलियन डॉलर
B.125 मिलियन डॉलर
C.150 मिलियन डॉलर
D.200 मिलियन डॉलर
Answer – 125 मिलियन डॉलर
फीफा क्लब विश्व कप 2025 की विजेता टीम की बल्ले बल्ले होने वाली है. दरअसल इस खिताब को जीतने वाली टीम को सैंकड़ों मिलियन डॉलर का पुरस्कार मिलेगा. इसकी विजेता पुरस्कार राशि 125 मिलियन डॉलर है.
Q. भारत और जापान ने कितनी परियोजनाओं के लिए ऋण समझौतों पर हस्ताक्षर किए?
A.4
B.5
C.6
D.8
Answer – 6
भारत और जापान के बीच 191.736 बिलियन जापानी येन ऋण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि ये हस्ताक्षर कुल 6 परियोजनाओं के लिए हुए हैं.
Q. केंद्र सरकार ने मैंग्रोव वनों की सुरक्षा और संवर्धन के लिए कितनी राशि सहायता के रूप में जारी की है?
A.6.52 करोड़ रूपये
B.7.57 करोड़ रूपये
C.8.58 करोड़ रूपये
D.9.56 करोड़ रूपये
Answer – 8.58 करोड़ रूपये
मैंग्रोव वनों की सुरक्षा और संवर्धन के लिए केंद्र सरकार ने सहायता राशि देने का ऐलान कर दिया है. जहां केंद्र सरकार 8.58 करोड़ रूपये की केंद्रीय सहायता प्रदान करेगी.