
5 April 2025 Current Affairs- 5 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
5 April 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
5 April 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 5 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘5 April 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 5 अप्रैल 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Q. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) में कार्यकारी निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(A) सोहिनी राजोला
(B) सोहन गुप्ता
(C) रागिनी मिश्रा
(D) निधि तिवारी
Answer – सोहिनी राजोला
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अपनी नई कार्यकारी निदेशक सोहिनी राजोला को चुना है. सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए उनको यह जिम्मेदारी दी गई है.
Q. राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 के पक्ष में कितने वोट मिले हैं?
(A) 115
(B) 121
(C) 123
(D) 128
Answer – 128
राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पास हो गया है. बता दें कि इस विधेयक के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े. वहीं लोकसभा में इस विधेयक को 288 सांसदों का समर्थन मिला था और 232 सांसदों ने विरोध में मतदान किया.
Q. केंद्र सरकार ने देश भर में कितने नए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है?
(A) 728
(B) 645
(C) 696
(D) 745
Answer – 728
केंद्र सरकार ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) के विस्तार के लिए 2018-19 में शुरू की योजना के तहत कुल 728 EMRS बनाने की घोषणा की है.
Q. भारतीय रेलवे स्टेशनों और सेवा भवनों में सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा स्थापना करने वाला राज्य कौन सा है?
(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) पश्चिम बंगाल
(D) तमिलनाडु
Answer – राजस्थान
भारतीय रेलवे स्टेशनों और सेवा भवनों में सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा स्थापना करने वाला राज्य राजस्थान है. राजस्थान ने 275 प्रतिष्ठानों में सौर ऊर्जा का विस्तार किया है. वहीं महाराष्ट्र (270) और पश्चिम बंगाल (237) के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
Q. नेटवर्क तत्परता सूचकांक में भारत कौन से स्थान पर है?
(A) 32 वें
(B) 34वें
(C) 36वें
(D) 40वें
Answer – 36वें
UNCTAD के वैश्विक ‘अग्रणी प्रौद्योगिकियों के लिए तत्परता’ सूचकांक में भारत ने बड़ी छलांग लगाई है. दरअसल इस सूची में भारत 36वें स्थान पर है. वहीं 2022 में भारत 48वें स्थान पर था.
Q. युवास्पार्क के संस्थापक आकर्ष श्रॉफ को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(A) अर्जुन पुरस्कार
(B) खेल रत्न
(C) राष्ट्रीय युवा पुरस्कार
(D) राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
Answer – राष्ट्रीय युवा पुरस्कार
भारत में प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा को बढ़ाने के साथ ही आंगनवाड़ी डिजिटलीकरण और ग्रामीण शिक्षा बुनियादी ढांचे को लेकर युवास्पार्क के संस्थापक आकर्ष श्रॉफ के प्रयासों के बाद उन्हें राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
Q. दिग्गज अभिनेता रविकुमार का 71 साल की उम्र में निधन हो गया, वह किस इंडस्ट्री से संबंधित थे?
(A) भोजपुरी
(B) बॉलीवुड
(C) तमिल और मलयालम
(D) हॉलीवुड
Answer – तमिल और मलयालम
मलयालम और तमिल फिल्मों के दिग्गज अभिनेता रविकुमार का 71 साल की उम्र में निधन हो गया. बता दें कि 1970 और 1980 के दशक में वह अपनी रोमांटिक भूमिकाओं के लिए फेमस थे.
Q. बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस देश की यात्रा पर जाएंगे?
(A) भूटान
(B) म्यांमार
(C) अमेरिका
(D) श्रीलंका
Answer – श्रीलंका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाइलैंड पहुंचे. इस सम्मेलन के बाद पीएम मोदी दो दिवसीय श्रीलंका की यात्रा पर जाएंगे.