आज का इतिहास – 5 जनवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज ने “1671” में मुगलों से सल्हर क्षेत्र को अपने कब्जे में किया

आज का इतिहास – 5 जनवरी की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ

Today’s history in Hindi (आज का इतिहास)5 जनवरी को भारत और विश्व (5 January history in Hindi) में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 5 जनवरी के इतिहास से संबधित हो. आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 5 जनवरी को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

5 January Ka Itihas (5 January की ऐतिहासिक घटनाये)

  • खाजवाह की लड़ाई में “1659” में औरंगजेगब ने शाह शुजा को हराया.
  • छत्रपति शिवाजी महाराज ने “1671” में मुगलों से सल्हर क्षेत्र को अपने कब्जे में किया.
  • आयरलैंड के राष्ट्रवादी नेता जॉन एडवर्ड रेडमोंड ने “1900” में ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह किया.
  • केंद्रीय ब्रिकी कर अधिनियम “1957” में प्रभाव में आया.
  • चीन के यून्नान प्रांत में “1970” में रिक्टर पैमाने पर 7.7 तीव्रता वाले भूकंप से 15000 लोगों की मौत.
  • “1993” में करीब 85,000 टन कच्चा तेल ले जा रहा एक तेल टैंकर शेटलैंड द्वीप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
  • विक्टर जॉय वे “1999” में पेरू के प्रधानमंत्री मनोनीत किये गए.
  • अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबाल एवं सांख्यिकी महासंघ ने “2000” में ‘पेले’ को शताब्दी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया.
  • अल्जीरिया में “2003” में विद्रोहियों के हमले में 43 सैनिक मरे.
  • भारत और नेपाल ने “2006” में पारगमन संधि की अवधि को 3 महीने के लिए बढ़ाया.
  • तंजानिया की विदेश मंत्री आशा रोज मिगरो को “2007” में संयुक्त राष्ट्र की उपमहासचिव नियुक्त.
  • यूरोपीय संघ (ईयू) ने “2008” में पाकिस्तान में चुनाव पर्यवेक्षण अभियान पूर्णरूप से शुरू किया.
  • नेशनल कांफेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने “2009” में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
  • भारतीय संचार उपग्रह जीसैट-14 को “2014” में सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया गया.

5 January Famous People Birth (5 January को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • मुगल शासक शाहजहां का लाहौर (अब पाकिस्तान) में “1592” में जन्म हुआ.
  • भारतीय जनता पार्टी के नेता मुरली मनोहर जोशी का “1934” में जन्म हुआ.
  • क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी का “1941” में भोपाल में जन्म हुआ.
  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कलकत्ता(अब कोलकाता) में “1955” में जन्म हुआ.
  • भारतीय मॉडल और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का “1986” में जन्म हुआ.
  • कवि, साहित्यकार अशोक कुमार शुक्ला का “1967” में जन्म हुआ.
  • भारतीय जनता पार्टी की महिला राजनीतिज्ञ रेणुका सिंह सरुता का “1964” में जन्म हुआ.

Famous Persons Death on 5 January (5 January को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • अधिवक्ता ज्ञानेन्द्र मोहन टैगोर का “1890” में निधन हुआ.
  • सन 1908 में मैसूर के महाराजा के सहायक सचिव मिर्ज़ा इस्माइल का “1959” में निधन हुआ.
  • ब्रिटिश राजनेता लॉर्ड लिनलिथगो का “1952” में निधन हुआ.
  • भारतीय फ़िल्म निर्देशक तथा निर्माता रमेश बहल का “1990” में निधन हुआ.
  • हिन्दी फ़िल्म संगीतकार, गायक और निर्माता-निर्देशक सी. रामचन्द्र का “1982” में निधन हुआ.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 5 जनवरी के (5 January’s Important Events and Festivities)

  • National Whipped Cream Day (US)

इन्हें भी पढ़ें:

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *