6-april-2025-current-affairs-in-hindi

6 April 2025 Current Affairs- 6 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

6 April 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

6 April 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 6 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘6 April 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 6 अप्रैल 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Q1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘मित्र विभूषण’ से सम्मानित किया है?
A. म्यांमार
B. थाइलैंड
C. श्रीलंका
D. जापान
Answer – श्रीलंका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका के राष्ट्रपति कोलंबो में देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘मित्र विभूषण’ प्रदान किया गया है. यह सम्मान भारत और श्रीलंका के बीच संबंधों को मजबूत करने के योगदान को लेकर दिया गया है.

Q. अग्निशमन एवं बचाव सेवाओं का नया DGP किसे नियुक्त किया गया है?
A. सीमा अग्रवाल
B. नियति राय
C. रिया खन्ना
D. स्नेहा दुबे
Answer – सीमा अग्रवाल
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की वरिष्ठ अधिकारी सीमा अग्रवाल को अब नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. दरअसल उन्हें अग्निशमन एवं बचाव सेवाओं का नया DGP/निदेशक बनाया गया है.

Q. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत में सबसे ज्यादा विकास दर किस राज्य ने हासिल की है?
A. उत्तर प्रदेश
B. तमिलनाडु
C. केरल
D. महाराष्ट्र
Answer – तमिलनाडु
वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकास दर हासिल करने वाला राज्य तमिलनाडु है. तमिलनाडु ने 9.69% की दर से विकास किया. वहीं यह भी बता दें कि बीते 10 साल से भारत में सबसे ज्यादा विकास दर हासिल करने वाला राज्य तमिलनाडु ही है.

Read Also...  Current Affairs - 16 July 2018 - Questions and Answers in Hindi

Q. महान समाज सुधारक बाबू जगजीवन राम की जयंती कब मनाई जाती है?
A. 2 अप्रैल
B. 6 अप्रैल
C. 4 अप्रैल
D. 5 अप्रैल
Answer – 5 अप्रैल
महान नेता और समाज सुधारक बाबू जगजीवन राम की जयंती को 5 अप्रैल को मनाई जाती है. उनकी जयंती को समता दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Q. BIMSTEC का नया अध्यक्ष आगामी दो वर्षों के लिए कौन सा देश होगा?
A. श्रीलंका
B. भारत
C. बांग्लादेश
D. जापान
Answer – बांग्लादेश
BIMSTEC का नया अध्यक्ष बन बांग्लादेश को बनाया गया है. बांग्लादेश आगामी 2 वर्षों के लिए यह जिम्मेदारी संभालेगा.

Q. अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर आयात कर कितना लगाने का ऐलान किया है?
A. 20 प्रतिशत
B. 25 प्रतिशत
C. 26 प्रतिशत
D. 27 प्रतिशत
Answer – 26 प्रतिशत
अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर आयात कर लगाया जा रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी जानकारी भी दी. बता दें कि पहले अमेरिका द्वारा भारत पर 27 फीसदी आयत कर लगाने का ऐलान किया गया था, लेकिन अब इसे 26 प्रतिशत कर दिया गया है.

Q. HIL लिमिटेड ने अपनी रीब्रांडिंग किस नाम से की है?
A. BirlaNu लिमिटेड
B. BirlaUno लिमिटेड
C. BirlaTU लिमिटेड
D. BirlaNp लिमिटेड
Answer – BirlaNu लिमिटेड
बिल्डिंग मटेरियल सेक्टर की महत्वपूर्ण कंपनियों की लिस्ट में शामिल HIL लिमिटेड ने रीब्रांडिंग की है. अब इसे BirlaNu लिमिटेड के नाम से जाना जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि यह सीके बिरला ग्रुप का हिस्सा है.

Q. भारतीय सेना ने किस मिसाइल का सफल परीक्षा किया?
A. ब्रह्मोस
B. पृथ्वी-II
C. MRSAM
D. अग्नि-I
Answer – MRSAM
DRDO और इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा विकसित MRSAM का भारतीय सेना ने सफल परीक्षण किया. बता दें कि यह मिसाइल मध्यम दूरी की सतह से हवा में ही मारने वाली है.

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 5 September 2020 Questions and Answers
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *