आज का इतिहास – 6 जुलाई 1964 को मलावी ने यूनाइटेड किंगडम से अपनी आजादी की घोषणा की थी.

आज का इतिहास यानी 6 जुलाई की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ

आज का इतिहास6 जुलाई को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 6 जुलाई के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी ६ जुलाई को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

6 July Ka Itihas (6 July की ऐतिहासिक घटनाये)

  • 1885 – लुई पाश्चर ने रेबीज के टीके का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था.
  • 1933 – शिकागो के कॉमस्की पार्क में पहला मेजर लीग बेसबॉल था.ल-स्टार गेम खेला गया था जिसमे अमेरिकी लीग ने राष्ट्रीय लीग 4-2 से हराया था.
  • 1937 – स्पेनिश गृहयुद्ध: ब्रुनेटे की लड़ाई: लड़ाई मैड्रिड पर दबाव से छुटकारा पाने के लिए नेशनलिस्टों के खिलाफ आक्रामक पर जा रही स्पेनिश रिपब्लिकन सैनिकों के साथ शुरू हुई थी.
  • 1939 – होलोकॉस्ट: जर्मनी में आखिरी शेष यहूदी उद्यम बंद हो गया था.
  • 1940 – ब्रिस्बेन में एक प्रमुख स्थलचिह्न स्टोरी ब्रिज साथ ही साथ ऑस्ट्रेलिया का सबसे लंबा कैंटिलीवर पुल औपचारिक रूप से खोला गया था.
  • 1941 – नाज़ी जर्मनी ने स्मोलेंस्क के पास कई सोवियत सेनाओं को घेरने के लिए अपने आक्रामक तरीके से लॉन्च किया गया था.
  • 1944 – हार्टफोर्ड सर्कस आग, अमेरिका की सबसे बुरी आग आपदाओं में से एक जिसमे लगभग 168 लोग मारे गए थे और 700 से ज्यादा घायल हो गए थे.
  • 1944 – महात्मा गांधी को पहली बार नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने राष्ट्रपिता कहा था.
  • 1957 – अल्ताया गिब्सन ने विंबलडन चैम्पियनशिप जीती, ऐसा करने के लिए पहला काला एथलीट बन गया था.
  • 1962 – ऑपरेशन प्लोशारे के एक हिस्से में सेडान परमाणु परीक्षण हुआ था.
  • 1964 – मलावी ने यूनाइटेड किंगडम से अपनी आजादी की घोषणा की थी.
  • 1966 – मलावी एक गणराज्य बन गया फिर हेस्टिंग्स बांदा पहले राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किये गए थे.
  • 1975 – कोमोरोस ने फ्रांस से आजादी की घोषणा की थी.
  • 1986 – डेविस फिनी टूर डी फ्रांस के सड़क मंच जीतने वाले पहले अमेरिकी साइकिल चालक बन गया था.
  • 1988 – उत्तरी सागर में पाइपर अल्फा ड्रिलिंग प्लेटफार्म विस्फोट और आग से नष्ट हो गया था.
  • 1990 – इलेक्ट्रॉनिक फ्रंटियर फाउंडेशन की स्थापना की गई थी.
  • 2013 – नाइजीरिया के योब स्टेट में एक स्कूल में शूटिंग में कम से कम 42 लोग मारे गए थे.

6 July Famous People Birth (6 July को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • 1837 – समाज सुधारक रामकृष्ण गोपाल भंडारकर का जन्म हुआ था.
  • 1935 – बौद्ध धर्म के धर्मगुरु दलाई लामा का जन्म हुआ था.
  • 1940 – कज़ाखस्तान के राष्ट्रपति नूर्सुल्तान नाज़र्बायव का जन्म हुआ था.
  • 1947 – ‘यश भारती’ से सम्मानित उर्दू के मशहूर शायर अनवर जलालपुरी का जन्म हुआ था.
  • 1956 – भारत सरकार में पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अनिल माधब दवे का जन्म हुआ था.

Famous Persons Death on 6 July (6 July को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • 1614 – बादशाह अकबर के प्रमुख राजपूत सरदार मान सिंह का निधन हुआ था.
  • 2002 – भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति धीरूभाई अंबानी का निधन हुआ था.
  • 2005 – भारतीय वैज्ञानिक नौतम भट्ट का निधन हुआ था.
  • 2011 – फ़िल्म निर्देशक मणि कौल का निधन हुआ था.
  • 2014 – पद्मश्री से सम्मानित अमेरिकी विद्वान् एवं इतिहासकार ग्रैनविल ऑस्टिन का निधन हुआ था.

Important Festival and Days on 6 July (6 July को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस)

  • विश्व जूनोसिस दिवस

इन्हें भी पढ़ें:

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *