7 सितंबर 2022 करेंट अफेयर्स | 7 September 2022 Current Affairs in Hindi

7 September 2022 Current Affairs Questions and Answers in Hindi

7 September 2022 Current Affairs in Hindi – 7 सितम्बर 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (7 September 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 7 सितम्बर 2022 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Current Affairs Quiz of 7 September 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.


Hindi Current Affairs of 7 September 2022 for Competitive Exams

Q 1. ब्राजील स्वतंत्रता दिवस सितंबर में कब मनाया जाता है?

  • 1 सितंबर
  • 9 सितंबर
  • 7 सितंबर
  • 10 सितंबर
Show Answer
Ans. 7 सितंबर - ब्राजील में हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस, जिसे सेटे डी सेटेम्ब्रो कहा जाता है 7 सितंबर को मनाया जाता है।

Q 2. किस ई-कॉमर्स मार्केटप्‍लेस ने होटल-बुकिंग फीचर ‘फ्लिपकार्ट होटल्‍स’ के लॉन्‍च करने की घोषणा की है?

  • Amazon
  • Flipkart
  • Myntra
  • Snapdeal
Show Answer
Ans. फ्लिपकार्ट - ट्रैवल सेक्‍टर के लिए अपनी पेशकश मजबूत बनाने के इरादे से ई-कॉमर्स मार्केटप्‍लेस फ्लिपकार्ट ने अपने प्‍लेटफार्म पर होटल-बुकिंग फीचर - फ्लिपकार्ट होटल्‍स को हाल ही में लॉन्‍च की घोषणा की है।
Q 3. कोविड संक्रमण से निपटने के लिए नाक से लिए जाने वाले किस टीके सीडीएससीओ ने मंजूरी दे दी है?

  • ‘सीएचएडी-36’
  • ‘सीएचएडी-26’
  • ‘सीएचएडी-76’
  • ‘सीएचएडी-46’
Show Answer
Ans. ‘सीएचएडी-36’ - कोविड संक्रमण से निपटने के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने भारत में विकसित एवं निर्मित नाक से लिए जाने वाले टीके ‘सीएचएडी-36’ को हाल ही में मंजूरी दे दी है।

Q 4. किस भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की?

  • हार्दिक पंड्या
  • विराट कोहली
  • सुरेश रैना
  • रोहित शर्मा
Show Answer
Ans. सुरेश रैना - भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की और साथ घोषणा करते हुए उन्होंने अपने इंडियन प्रीमियर लीग और घरेलू क्रिकेट करियर के समापन पर मुहर लगायी।

Q 5. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अनुमान के मुतबिक भारत किस देश को पीछे छोड़ विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है?

  • जर्मनी
  • अमेरिका
  • चीन
  • ब्रिटेन
Show Answer
Ans. ब्रिटेन - भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है जिससे सिर्फ अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी ही आगे हैं. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने यह अनुमान जताया है.

Q 6. भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने एशियाई जूनियर और कडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता?

  • मनिका बत्रा और अंकिता दास
  • पायस जैन और यशस्विनी घोरपड़े
  • अन्थोनी अमलराज और शरत कमल अचंता
  • शरत कमल अचंता और मनिका बत्रा
Show Answer
Ans. पायस जैन और यशस्विनी घोरपड़े - भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी पायस जैन और यशस्विनी घोरपड़े ने हाल ही में चीन के हान ज़िनयुआन और किन युक्सुआन को 3-2 से हराकर एशियाई जूनियर और कडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।

Q 7. किस हवाई अड्डे का नाम डोनी पोलो एयरपोर्ट, ईटानगर करने के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दी है?

  • सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एअरपोर्ट
  • ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा
  • गुरु राम दास जी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा
  • इंदिरा गांधी हवाई अड्डा
Show Answer
Ans. ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे - अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के तीन दिवसीय मानसून सत्र के पहले दिन 6 सितम्बर को राज्य की राजधानी के पास होलोंगी में नवनिर्मित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का नामकरण डोनी पोलो एयरपोर्ट, ईटानगर करने के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दी।

Q 8. किस देश ने हाल ही में जापान के साथ चार विवादित प्रशांत द्वीपों की वीजा-मुक्त यात्रा समझौते को समाप्त कर दिया है?

  • पाकिस्तान
  • अफ़ग़ानिस्तान
  • रूस
  • नेपाल
Show Answer
Ans. रूस - रूस ने 4 विवादित प्रशांत द्वीपों में जापान के नागरिकों के लिए वीजा मुक्त यात्रा समझौते को हाल ही में समाप्त कर दिया है।
  • 6 सितंबर 2022 करेंट अफेयर्स | 6 September 2022 Current Affairs in Hindi
  • Previous Post Next Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *