72वें एमी अवॉर्ड्स 2020 के सभी केटेगरी के विजेताओं की सूची हिंदी में

Complete List of Emmy Awards 2020 Winners in Hindi – 72वें एमी अवॉर्ड्स 2020 के विजेताओं की सूची हिंदी में

हमने यहाँ पर हाल ही में वर्चुअली सेरेमनी में 72वें एमी अवॉर्ड्स के विजेता की सूची जारी की है. इस वर्ष एमी अवॉर्ड्स 2020 में जेंडया ने 24 की उम्र में अवॉर्ड जीतकर रिकॉर्ड बनाया है. इस 72वें एमी अवॉर्ड्स को जिमी किमेल ने लॉस एंजिल्स के स्टेपल्स सेंटर से 72वें एमी अवॉर्ड्स होस्ट किया. इस बार कॉमेडी कैटेगरी में छाई ‘स्चिट्स क्रीक’, करीब सभी बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए है. एमी अवॉर्ड्स 2020 में प्रोड्यूसर ने 100 से ज्यादा लाइव फीड के जरिए लॉस एंजिल्स, न्यूयॉर्क, लंदन, तेल अवीव और बर्लिन समेत करीब 20 शहरों से सेरेमनी पर निगरानी रखी गई. जैसा की आप जानते है की एमी अवॉर्ड्स अमेरिकी टीवी वर्ल्ड के सबसे पॉपुलर अवॉर्ड्स में शामिल हैं.


72वें एमी अवॉर्ड्स 2020 के विजेताओं की सूची – Emmy Awards 2020 Winners in Hindi

अवॉर्ड कैटेगरीविजेता
आउटस्टैंडिंग सीरीजसक्सेशन
आउटस्टैंडिंग लीड एक्टरजेरेमी स्ट्रॉन्ग (सक्सेशन)
आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेसजेंडया (यूफोरिया)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टरबिली क्रूडुप (द मॉर्निंग शो)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेसजूलिया गार्नर (ओजार्क)
आउटस्टैंडिंग डायरेक्टरअंद्रिज पारेख (सक्सेशन)
आउटस्टैंडिंग राइटिंगजेसी आर्मस्ट्रांग (सक्सेशन)
अवॉर्ड कैटेगरीविजेता
आउटस्टैंडिंग कॉमेडी सीरीजस्चिट्स क्रीक
आउटस्टैंडिंग लीड एक्टरओगेंस लेवी (स्चिट्स क्रीक)
आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेसकैथरीन ओ हारा (स्चिट्स क्रीक)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेसडेनियल लेवी (स्चिट्स क्रीक)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेसएनी मरफी (स्चिट्स क्रीक)
आउटस्टैंडिंग डायरेक्शनएंड्रयू सिविडिनो और डेनियल लेवी (स्चिट्स क्रीक)
अवॉर्ड कैटेगरीविजेता
आउटस्टैंडिंग लिमिटेड सीरीजवॉचमैन
आउटस्टैंडिंग लीड एक्टरमार्क रफेलो (आई नो डिस इस ट्रू)
आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेसरेगिना किंग (वॉचमैन)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टरयाहया अब्दुल मतीन (वॉचमैन)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेसउजो अबूबा (मिसेज अमेरिका)
आउटस्टैंडिंग डायरेक्शनमारिया स्च्रदर (अन-ऑर्थोडॉक्स)
आउटस्टैंडिंग राइटिंगडैमन लिंडएलॉफ (वॉचमैन)
अवॉर्ड कैटेगरीविजेता
आउटस्टैंडिंग वैराइटी टॉक सीरीजलास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर
आउटस्टैंडिंग कॉम्पटीशन पोग्रामरु-पॉल्स ड्रैग रेस

Read Also: हिंदी में शिक्षण कार्य के लिए आवेदन
Read Also: हिंदी में प्रेम उद्धरण
Read Also: प्रेरक उद्धरण हिंदी में

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *