73वें एमी अवॉर्ड्स 2021 के सभी केटेगरी के विजेताओं की सूची

Complete List of Emmy Awards 2021 Winners in Hindi – 73वें एमी अवॉर्ड्स 2021 के विजेताओं की सूची हिंदी में

हमने यहाँ पर हाल ही में वर्चुअली सेरेमनी में 73वें एमी अवॉर्ड्स के विजेता की सूची जारी की है. इस वर्ष “द क्राउन” को कई कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला. द क्राउन को बेस्ट ड्रामा सीरीज, बेस्ट एक्टर (ड्रामा) और बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल में कई अवार्ड अपने नाम किये है. इस बाद टेलीविजन में मशहूर स्टार रुपॉल आंद्रे चार्ल्स रुपॉल प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स में सबसे अधिक बार पुरस्कार जीतने वाले अश्वेत बन गए हैं. इस बार टेड लास्सो को 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था.


73वें एमी अवॉर्ड्स 2021 के विजेताओं की सूची – Emmy Awards 2021 Winners in Hindi

  • आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज :- हन्ना वडिंघम (टेड लास्सो)
  • आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज :- ब्रेट गोल्डस्टीन (टेड लास्सो)
  • आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म :- जुलिएन्ने निकोलसन
  • आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म :- इवन पीटर्स
  • आउटस्टैंडिंग राइटिंग फॉर ड्रामा सीरीज :- पीटर मॉर्गन (द क्राउन)
  • आउटस्टैंडिंग डायरेक्टिंग फॉर ड्रामा सीरीज :- जेसिका होब्स (द क्राउन)
  • आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज :- गिलियन एंडरसन (द क्राउन)
  • आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन ड्रामा सीरीज :- टोबीज मेन्जीस (द क्राउन)
  • आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस (कॉमेडी) :- जीन स्मार्ट
  • आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर (कॉमेडी) :- जेसन सुडेकिस
  • आउटस्टैंडिंग राइटिंग फॉर अ कॉमेडी सीरीज :- लूसिया, पॉल और जेन स्टैस्की (हैक्स)
  • आउटस्टैंडिंग डायरेक्टिंग फॉर कॉमेडी सीरीज :- लूसिया (हैक्स)
  • राइटिंग कॉमेडी सीरीज :- हैक्स
  • वैराइटी टॉक सीरीज :- लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ऑलीवर
  • टेलीविजन मूवी :- डॉली पार्टन क्रिसमस ऑन द स्क्वायर
Read Also...  केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A हटाने के फैसला किया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *