74th एमी अवॉर्ड्स 2022 विजेताओं की सूची

हाल ही में इंटरनेशनल अवॉर्ड्स की लिस्ट में फेमस एमी अवॉर्ड्स घोषणा की की जा चुकी है. 74वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स 2022 का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजेलिस के कैलिफोर्निया में माइक्रोसॉफ्ट नामक एक थिएटर में किया गया था। इस आयोजन समारोह में अवॉर्ड्स 2022 को केनान थॉम्पसन द्वारा होस्ट किया गया. इस अवार्ड समारोह में कॉमेडी ड्रामा सीरीज के सबसे ज्यादा नॉमिनेशन हिस्से थे. नेटफ्लिक्स के प्रसिद्द वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ को बेस्ट ड्रामा सीरीज के लिए 13 नॉमिनेशन मिले थे। आइये जानते है 74th विजेताओं की पूरी सूची की जानकारी. Read here for SIIMA अवार्ड्स 2022 के विजेताओं की सूची हिंदी में.

74th Emmy awards 2022 winners list in Hindi

बेस्ट एक्टर, लिमिटेड सीरीज और टीवी मूवीMichael Keaton-Dopesick
सपोर्टिंग एक्ट्रेस, कॉमेडीSheryl Lee Ralph-Abbott Elementary
सपोर्टिंग एक्टर, कॉमेडीBrett Goldstein-Ted Lasso
सपोर्टिंग एक्ट्रेस, ड्रामाJulia Garner-Ozark
सपोर्टिंग एक्टर, ड्रामाMatthew Macfadyen-Succession
सपोर्टिंग एक्ट्रेस, लिमिटेड सीरीज/मूवीJennifer Coolidge-The White Lotus
सपोर्टिंग एक्टर, लिमिटेड सीरीज/मूवीMurray Bartlett-The White Lotus
वैरायटी टॉक सीरीजLast Week Tonight With John Oliver
वैरायटी स्केच सीरीजSaturday Night Live
डॉक्यूमेंट्री/नॉन फिक्शन सीरीजThe Beatles: Get Back (Disney+)
डॉक्यूमेंट्री/नॉन फिक्शन स्पेशलGeorge Carlin American Dream (HBO)
आउटस्टैंडिंग राइटिंग फॉर अ वैरायटी सीरीजLast Week Tonight With John Oliver (HBO)
आउटस्टैंडिंग राइटिंग स्पेशल, प्री रिकॉर्डेडAdele One Night Only (CBS)
आउटस्टैंडिंग वैरायटी स्पेशलThe Super Bowl LVI Halftime Show (NBC)

Best Drama Series – 74th Emmy Awards

  • बेटर कॉल साउल
  • यूफोरिया
  • ओजार्क
  • सेवरेंस
  • स्क्विड गेम
  • स्ट्रेंजर थिंग्स
  • सक्सेशन- विजेता
  • येलोजैकेट्स

Best Actor in a Drama Series – 74th Emmy Awards

  • ब्रिएन कॉक्स (सक्सेशन)
  • ली जुंग जे (स्किवड गेम)- विजेता
  • बॉब ओडेवक्रिक (बेटर कॉल सॉल)
  • एड्म स्कॉट (सेवरेंस)
  • जेर्मी स्ट्रॉन्ग (सक्सेशन)

Best Actress in a Drama Series – 74th Emmy Awards

  • जोडी कॉमर (किलिंग ईव)
  • लौरा लाइनर (ओजार्क)
  • जेंडया (यूफोरिया)- विजेता
  • मेलानी लिंस्की (यलो जैकेट्स)
  • सैंड्रा ऑइल (किलिंग इव)
  • रीज विदरस्पून (द मॉर्निंग शोइंग)
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *