8th to 14 November 2021 – 2nd Week Current Affairs in Hindi

8th to 14 November 2021 – 2nd Week Hindi Current Affairs

Weekly hindi current affairs Gk Section team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in monthly week with questions and answers in Hindi.

8th to 14 November – 2nd Week Current Affairs 2021


सीएस वेंकटकृष्णन को हाल ही में किस बैंक का नया सीईओ नियुक्त किया गया है?

  • स्विस बैंक
  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • बार्कलेज
  • नाबार्ड
Show Answer
उत्तर: बार्कलेज - सीएस वेंकटकृष्णन को हाल ही में बार्कलेज का नया सीईओ नियुक्त किया गया है. वे एक भारतीय-अमेरिकी और उस पद को धारण करने वाले रंग के पहले व्यक्ति है.

दक्षिण अफ्रीका के लेखक डेमन गलगुट ने हाल ही में “द प्रॉमिस” के लिए कौन सा पुरस्कार जीता है?

  • ऑस्कर पुरस्कार
  • बाफ्टा पुरस्कार
  • बुकर पुरस्कार
  • नोबल पुरस्कार
Show Answer
उत्तर: बुकर पुरस्कार - दक्षिण अफ्रीका के लेखक डेमन गलगुट ने हाल ही में "द प्रॉमिस" के लिए बुकर पुरस्कार 2021 जीता है. जो उनका तीसरा शॉर्टलिस्टेड उपन्यास है, जो उनकी मातृभूमि में देर से रंगभेद युग से लेकर जैकब जुमा के राष्ट्रपति पद तक का इतिहास है.

9 नवम्बर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस
  • राष्ट्रीय दूरदर्शन सेवा दिवस
  • राष्ट्रीय डाक सेवा दिवस
  • राष्ट्रीय जन सेवा दिवस
Show Answer
उत्तर: राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस - 9 नवम्बर को पूरे भारत में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त और सक्षम विधिक सेवाएं मुहैया कराना तथा यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक कारणों से न्याय प्राप्त करने के अवसरों से वंचित नहीं रहना चाहिए.

9 नवम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व हिंदी दिवस
  • विश्व तमिल दिवस
  • विश्व अंग्रेजी दिवस
  • विश्व उर्दू दिवस
Show Answer
उत्तर: विश्व उर्दू दिवस - 9 नवम्बर को विश्वभर में विश्व उर्दू दिवस मनाया जाता है. इस दिवस पर दिल्ली में स्थित उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइज़ेशन और देश के कुछ कल्याणकारी संगठन उस दिन उर्दू शायरों, लेखकों और शिक्षकों को पुरस्कार दिए जाते है.

10 नवम्बर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • डाक दिवस
  • विज्ञान दिवस
  • हिंदी दिवस
  • परिवहन दिवस
Show Answer
उत्तर: परिवहन दिवस - 10 नवम्बर को पूरे भारत में परिवहन दिवस मनाया जाता है. मनाया जाता है. इस दिवस पर लोगों को यातायात के नियमों तथा दुर्घटनाओं को कम करने के बारे में जागरूक किया जाता है. साथ ही परिवहन के साधनों में हो रहे दिन प्रतिदिन के सुधार तथा विस्तार के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाता है.

हाल ही में खोजी गयी इन्टी टैनेजर जो की थ्रुपिडे के बड़े परिवार से संबंधित है वह किसकी प्रजाति है?

  • बंदर
  • पक्षी
  • जलजीव
  • मुर्गा
Show Answer
उत्तर: पक्षी - हाल ही में खोजी गयी इन्टी टैनेजर जो की थ्रुपिडे के बड़े परिवार से संबंधित है वह पक्षी की प्रजाति है. इस थ्रुपिडे परिवार में 370 से अधिक गीत पक्षी प्रजातियां शामिल हैं। यह पक्षी लगभग पूरी तरह से अमेरिकी उष्णकटिबंधीय क्षेत्र तक ही सीमित हैं.

विश्व टेबल टेनिस प्रतियोगी लास्को 2021 में भारत की मनिका बत्रा और किस खिलाडी ने महिला युगल का खिताब जीता है?

  • अंकिता रैना
  • भाविना पटेल
  • रिया भाटिया
  • अर्चना गिरीश कामथ
Show Answer
उत्तर: अर्चना गिरीश कामथ - विश्व टेबल टेनिस प्रतियोगी लास्को 2021 में भारत की मनिका बत्रा और अर्चना गिरीश कामथ ने महिला युगल का खिताब जीता है. इस चैंपियनशिप की शुरूआत 1926 में शुरू हुई थी। यह टूर्नामेंट 1957 से द्विवार्षिक रूप से आयोजित किया जा रहा है.

12 नवम्बर को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व महिला दिवस
  • विश्व निमोनिया दिवस
  • विश्व टीवी दिवस
  • विश्व एड्स दिवस
Show Answer
उत्तर: विश्व निमोनिया दिवस - 12 नवम्बर को पूरे विश्वभर में विश्व निमोनिया दिवस मनाया जाता है. यह दिवस विश्व को एक साथ खड़े होने और निमोनिया के खिलाफ लड़ाई में कार्रवाई की मांग करने के लिए एक वार्षिक मंच प्रदान करता है. इस दिवस का उद्देश्य निमोनिया के बारे में जागरूकता फैलाने है. इस दिवस की शुरूआत संयुक्त राष्ट्र द्वारा 12 नवंबर 2009 को की गई थी.

अगले वर्ष 2022 में COP27 संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

  • तंज़ानिया
  • ऑस्ट्रेलिया
  • मिस्र
  • जापान
Show Answer
उत्तर: मिस्र - अगले वर्ष 2022 में COP27 संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन की मेजबानी मिस्र करेगा. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने सितंबर में अफ्रीकी महाद्वीप की ओर से COP27 की मेजबानी करने में मिस्र की रुचि दिखाने के बाद यह निर्णय लिया था.

निम्न में से किस देश के चीन की हुआवेई और ZTE जैसी चीनी प्रौद्योगिकी कंपनियों को नेटवर्क उपकरण लाइसेंस प्राप्त करने से रोकने वाले कानून को मंजूरी दे दी है?

  • जापान
  • रूस
  • साउथ कोरिया
  • अमेरिका
Show Answer
उत्तर: अमेरिका - अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने हाल ही में चीन की हुआवेई और ZTE जैसी चीनी प्रौद्योगिकी कंपनियों को अमेरिका में नेटवर्क उपकरण लाइसेंस प्राप्त करने से रोकने वाले कानून को मंजूरी दे दी है. फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन ने पिछले साल संचार नेटवर्क के लिए हुआवेई और ZTE को राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों के रूप में पहचाना था.
Read Also...  21-October-2021 Current Affairs in Hindi
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *