आज का इतिहास – 9 जनवरी को नेपोलियन बोनापार्ट तृतीय की “1873” में मृत्यु हुई

आज का इतिहास – 9 जनवरी की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ

Today’s history in Hindi (आज का इतिहास)9 जनवरी को भारत और विश्व (9 January history in Hindi) में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 9 जनवरी के इतिहास से संबधित हो. आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 9 जनवरी को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

9 January Ka Itihas (9 January की ऐतिहासिक घटनाये)

  • तुर्की और रूस ने 1792 में जस्सी शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए.
  • नेपोलियन बोनापार्ट तृतीय की “1873” में मृत्यु हुई.
  • यूरोपीय देश रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में “1941” में छह हजार यहूदियों की हत्या हुई.
  • पहला भारतीय वैज्ञानिक अभियान दल “1982” में अंटार्कटिका पहुंचा.
  • महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद “1915” में मुंबई पहुंचे.
  • हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध पार्श्व गायक महेन्द्र कपूर का “1934” में जन्म हुआ था
  • फ्रांस में “1431” में ‘जोन ऑफ आर्क’ के विरुद्ध मुक़दमे की शुरुआत हुई.
  • फ्रांस ने “1718” में स्पेन के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की.
  • फिलिप एस्टले ने “1768” में पहले ‘मॉर्डन सर्कस’ का प्रदर्शन किया.
  • कनैकिटकट “1788” में अमेरिका का पाँचवाँ राज्य बन गया था.
  • दुनिया के पहले गर्म हवा के गुब्बारे ने “1793” में अमेरिका के फिलाडेल्फिया में उड़ान भरी थी.
  • विश्व में “1811” में पहली बार महिलाओं का पहला गोल्फ टूर्नामेंट आयोजित किया गया.
  • सर हम्फ्री डैवी ने “1816” में खदानकर्मियों के लिए पहले ‘डैवी लैम्प’ का परीक्षण किया.
  • जुआन डि ला सिएर्वा ने “1923” में पहली ‘ऑटोगायरो फ्लाइट’ का निर्माण किया.
  • सिंगापुर में “1970” में संविधान को अपनाया गया.
  • माइकल जैक्सन को “2002” में अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड में आर्टिस्ट ऑफ द सेंचुरी का अवार्ड दिया गया.
  • जापान में “2007” में पहला राज्य मंत्रालय गठित हुआ.
  • लियोनेल मेसी ने “2012” में लगातार दूसरे वर्ष फीफा का बैलोन डी’ओर (सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर) पुरस्कार जीता.

9 January Famous People Birth (9 January को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • ऐतिहासिक उपन्यासकार एवं निबंधकार वृंदावनलाल वर्मा का “1889” में जन्म हुआ था.
  • भारतीय चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित डॉ. हरगोविंद खुराना का “1922” में जन्म हुआ था.
  • प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और ‘चिपको आन्दोलन’ के प्रमुख नेता सुन्दरलाल बहुगुणा का “1927” में जन्म हुआ था.

Famous Persons Death on 9 January (9 January को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • 19वीं शताब्दी के सबसे साहसी यूरोपीय शासकों में “1873” में शुमार नेपोलियन बोनापार्ट तृतीय का निधन हुआ था.
  • भारत के स्वाधीनता सेनानी तथा राजनेता छोटूराम का “1945” में निधन हुआ था.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 9 जनवरी के (9 January’s Important Events and Festivities)

  • प्रवासी भारतीय दिवस – NRI (Non-Resident Indian) Day

इन्हें भी पढ़ें:

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *