0

(A) कम दूरी यातायात के लिए सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले सड़क मार्ग हैं।

(B) अधिक दूरी में भारी व बड़े आकार वाले सामानों को ढोने के लिए जलमार्ग सबसे सस्ता है।

(C) अगम्य और दुर्गम क्षेत्रों में पहुंँचने के लिए रेलमार्ग बहुत ही सहायक हैं।

(D) वायुमार्ग सबसे महंँगा है तथा दुर्गम व दुरूह स्थानों तक पहुंँचने का एकमात्र साधन है।

Asked in – CTET Paper 2 Social Science 31st Dec 2021 (English-Hindi-Sanskrit)

  1. केवल (A) और (B) सही हैं।
  2. केवल (C) और (D) सही हैं।
  3. केवल (A), (B) और (C) सही हैं।
  4. केवल (A), (B) और (D) सही हैं।
Gk Section Changed status to publish 06/10/2024
Add a Comment