Q: खाद्य और कृषि संगठन के अनुसार वर्ष 1990 से 2015 तक वनरक्षण के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसे अग्रणी देश थे?
Asked in: यू.जी.सी.-नेट/जे.आर.एफ. परीक्षा, दिसम्बर 2022 (3.3.2023) का हल प्रश्न-पत्र
Options:
(A) ब्राजील और कांगो लोकतान्त्रिक गणराज्य
(B) रूस और चीन
(C) ब्राजील और इंडोनेशिया
(D) रूस और कनाडा
Gk Section Changed status to publish 15 hours ago
Answer: Option (C) पेंड्रिल एट अल द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार उष्णकटिबंधीय वनों की कटाई का लगभग आधा हिस्सा ब्राजील और इंडोनेशिया में है. इंडोनेशिया में विश्व के 10% उष्णकटिबंधीय वन हैं, एशिया में 60% उष्णकटिबंधीय वन हैं और विश्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अछूता है. ब्राज़ील में वनों की कटाई की दर दुनिया में सबसे अधिक है, प्रति वर्ष औसतन 12,81,100 हेक्टेयर वन नष्ट हो जाते हैं.
Gk Section Answered question 15 hours ago