अलीगढ़ आंदोलन कब और किसने शुरू किया?
यह एक व्यवस्थित आन्दोलन था जिसका मूल उद्देश्य मुस्लिम समुदाय के सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षिक पहलुओं में सुधार करना था. यह आन्दोलन सिर्फ पारम्परिक शिक्षाओं हुए ल पर ध्यान केन्द्रित करने के बजाय अंग्रेजी सीखने और पश्चिमी शिक्षा के माध्यम से मुस्लिम शिक्षा को आधुनिक शिक्षा में तब्दील करने के लिए शुरू किया गया था.
सर सैयद द्वारा वर्ष 1864 में अलीगढ़ में पश्चिमी कार्यों का भारतीय भाषाओं में अनुवाद करने, मुस्लिमों को पश्चिमी शिक्षा को अपनाने तथा मुस्लिमों के बीच वैज्ञानिक मनोभाव को विकसित करने के लिये साइंटिफिक सोसाइटी (Scientific Society) की स्थापना की गई. अलीगढ़ इंस्टीट्यूट गजट, सर सैयद द्वारा प्रकाशित पत्रिका साइंटिफिक सोसाइटी का ही एक अंग था.
वर्ष 1875 में इनके द्वारा ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालयों की तर्ज पर मुहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज (Muhammadan Anglo Oriental College) की स्थापना की गई जो बाद में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रूप में विकसित हुआ. अलीगढ़ आन्दोलन ने मुस्लिमों के पुनरुत्थान के लिए कार्य किया, साथ ही इस आन्दोलन द्वारा मुस्लिम समाज को एक आम भाषा (उर्दू) दी गई.