अनुशासन पर निबन्ध – Essay On Discipline in Hindi
- Gk Section
- 0
- Posted on
Discipline Essay – यहाँ पर आप अनुशासन पर निबन्ध (Essay On Discipline in Hindi) के सरल उदाहरण प्रकाशित किए गए है.
अनुशासन हिंदी निबंध class 3, class 4, class 5, class 6, class 7, class 8, class 9, class 10 विधार्थियों के लिए.
अनुशासन पर निबंध
अनुशासन का महत्व – अनुशासन का अर्थ है, शाशन या नियम से चलना। वस्तुतः प्रक्रति मेन सब कुछ नियम से होता है। सूरज और चंद नियम से उगते और अस्त होते हैं। पेड़ – पौधों में पत्ते भी समय पर झाड़ते और आते हैं, हवा समय से चलती है और ऋतुएँ समय से आती जाती हैं। जब ऐसा नहीं होत है तो, प्रक्रति का संतुलन बिगड़ने से तबाही मच जाती है। जिस प्रकार प्रक्रति में अनुशासन है उसी प्रकार मानव जीवन में भी अनुशासन का महत्वपूर्ण स्थान है। मानव जीवन अनुशासन के बिना व्यर्थ है। जो व्यक्ति अपने जीवन में अनुसाशित नहीं होते उन्हें सारा जीवन समस्याओं में गुज़ारना पड़ता है। अनुशासन के बिना हम कोई भी कार्य सफलता पूर्वक नहीं कर सकते। यदि हमें कोई कार्य सफलता पूर्वक करना है तो हमें अनुशासन में रहने की आवश्यकता है। यदि हम कोई कार्य करना चाहते हैं या करने के बारे में सोच रहे हैं तो हमें सबसे पहले अनुसाशित होना जरूरी है, तभी हम उस कार्य को करने के बारे सोच सकते हैं। यदि हम अनुसाशित नहीं हैं, तो समाज में कोई भी हमारा सम्मान नहीं करता है। समाज में उन्हीं का सम्मान होता है, जो अनुसाशित होकर रहते है। आज समाज में केवल अनुसाशित लोगों की ही आवश्यकता है। बिना अनुशासन के व्यक्ति पशुओं के समान है।
दैनिक जीवन में अनुशासन – हमें दैनिक जीवन में भी अनुशासन रखने की आवश्यकता है। अनुशासन के बिना हमारा दैनिक जीवन भी सही ढंग से नहीं चल सकता। यदि हम जीवन मे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो हमें अनुशासन का पालन अवश्य ही करना होगा। प्रातः जल्दी उठना, स्नान करना, पूजा पाठ करना, माता – पिता की आज्ञा का पालन करना, अपने से बड़ों का आदर – सम्मान करना, बड़ों की आज्ञा का पालन करना आदि अनुशासन हमारे दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण है।
विद्यार्थी जीवन में अनुशासन – विद्यार्थी जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है। वे ही समाज के भावी निर्माता हैं। ये ही अगर अनुशासन ने नहीं होंगे तो अन्य लोग कैसे अनुशासन में रहेंगे। विद्यार्थी जीवन में हमें अनुसाशित होकर रहना चाहिए। यही अनुशासन एक विद्यार्थी को अपने जीवन में सफल होने में सहायता करता है।
आज भारत के प्रत्येक क्षेत्र में अनुशासन हीनता द्रष्टिगोचर हो रही है। अधिकारी अपना काम ठीक से नहीं करते जनसेवा पर कम और मेवा पर अधिक ध्यान देते हैं। विद्यार्थी की रुचि पढ़ाई की ओर नहीं है कभी इस विश्वविद्यालय में तो कभी उस विस्वविद्यालय में, कभी इस परीक्षा केंद्र में कभी उस परीक्षा केंद्र में, कभी एक विद्यालय या महाविद्यालय में अभी दूसरे विद्यालय या महाविद्यालय में हड़ताल मार पीट, परीक्षाओं में नकल, नए विद्यार्थियों का उत्पीड़न आदि समाचार प्रतिदिन का विषय बने हुये हैं। केवल विद्यार्थी ही नहीं, समाज के अन्य अंग भी अनुशासन हीनता के केंद्र बन गए हैं। अतः विद्यार्थियों में अनुशासन हीनता दूर करने के लिए जरूरत है, माँ – बाप उनके समक्ष आदर्श प्रस्तुत करें राजनेता उन्हें अपना हथियार न बनाएं और सिक्षक पूरी निष्ठा से उन्हें शिक्षा दें। विद्यार्थी जीवन में मनुष्य हीरा होता है। इसे यदि अनुशासन के साँचे में धधला या तराशा जाएगा तो यह और भी चमक उठेगा अनुशासन से संयम आता है। संयम से आत्मनिष्ठा पनपती है, जो उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती है। अनुस्सषित विद्यार्थी ही देश को भ्रष्टाचार और गरीबी की दलदल से निकाल सकते हैं।
अनुशासन : परिचय
अनुशासन हर व्यक्ति के जीवन का आधार होता है. बगैर अनुशासन व्यक्ति का जीवन जानवर के सामान होता है. अनुशासन व्यक्ति के जीवन का विकास करता है और उसे आगे बढाता है. एक अनुशासित व्यक्ति समय की कीमत को समझता है और समय को बरबाद करने के बजाय समय का सही उपयोग करता है. अनुशासन की कमी के कारण विधार्थी का भविष्य अन्धकार में जा सकता है. एक अच्छा विधार्थी अपना अनुशान खुद तैयार करता है और उसके अनुसार अपने जीवन का विकास करता है.
अनुशासन पर निबंध 150 शब्दों में
हर व्यक्ति के जीवन में अनुशासन का होना आवश्यक है. एक अनुशासित व्यक्ति सभी के साथ अच्छा व्यवहार करता है और बढ़ो की आज्ञा का पालन करता है. विधार्थी के जीवन में अनुशासन उसके जीवन को सफल बनाने में मदद करता है. अनुशासित बच्चे अपने शिक्षक और माता-पिता की मानते है.
हमको शिक्षको द्वारा अनुशासन की शिक्षा दी जाती है जैसे खड़ा होना, बैठना, बात करना, खाना-पीना, किसी के साथ व्यवहार करना आदि. इन सभी अनुशासन का पालन करना एक अच्छे विधार्थी का कर्तव्य होता है. साथ ही एक अनुशासित बच्चा अपने से छोटे-बड़े लोगो का आदर करता है और उनकी आज्ञा का पालन करता है.
हम सभी को अनुशासन का पालन करना चाहिए ताकि हम जीवन में आगे बढ़ सके. अनुशासन के अनुसार समय का सदुपयोग किया जा सकता है. एक अच्छा विधार्थी अपना वक्त बरबाद नहीं करता और पढाई में समय बिताता है, इसी कारण वह कक्षा में उत्तीर्ण आता है और सभी शिक्षकों, अध्यापकों एवं माता-पिता का प्यारा होता है.
अनुशासन पर निबंध 300 शब्दों में
प्रत्येक काम को उचित समय पर उतनी ही सटीकता से करना अनुशासन कहलाता है। प्रत्येक सफल व्यक्ति के जीवन में अनुशासन एक अहम भूमका निभाता है। किसी भी काम को आप कितनी सटीकता और लगन के साथ करते हैं, वह दर्शाता है कि आप अपने जीवन में कितने अनुशासित है।
अनुशासन का सबसे अच्छा उदहारण हमारी प्रकृति ही है। प्रकृति में सभी कार्य समय से और पुरे अनुशासन से होते हैं जैसे सूर्य अपने समय पर उदय और अस्त होता है, प्रथ्वी हमेशा एक ही गति से घूमती है, नदियाँ अपने निश्चित मार्ग पर ही चलतीं हैं। इसी प्रकार हमें भी यदि जीवन में कुछ हासिल करना है तो अनुशासित रह कर कार्य करना होगा। बिना अनुशासन के आपका जीवन एक पशु के सामान हो जाता है।
विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व
किसी भी विद्यार्थी के जीवन में अनुशासन का सबसे अधिक महत्व होता है। क्योंकि यदि कोई व्यक्ति अपने विद्यार्थी जीवन में अनुशासित रहता है तो आगे के जीवन में भी अनुशासित रहता है। प्रत्येक विद्यार्थी को सुबह से लेकर शाम तक के कार्यों की एक दिनचर्या बनानी चाहिए। जिसमें पढाई के साथ – साथ शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थय के लिए खेल और ज्ञानवर्धन के लिए टीवी, व पत्र-पत्रिकाएं पढने के लिए भी समय सुनिश्चित हो। ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। अपने बड़ों और शिक्षको की आज्ञा का पालन करना तथा सदाचार का व्यवहार करना भी अनुशासन का ही हिस्सा है।
किसी भी व्यक्ति की सफलता यह दर्शाती है की वह जीवन में कितना अनुशासित है। यदि आप सफलता कि ऊचाइयों को छूना चाहते हैं तो अपने जीवन से आलश्य को दूर करना होगा। आलश्य और अनुशासन एक साथ कभी नहीं हो सकते। कोई भी आलसी व्यक्ति कभी भी अपने लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर सकता। अनुशासन का सबसे बड़ा लाभ यही है कि यदि आप अनुशासित हैं तो आप अपने लक्ष्य से कभी नहीं भटक सकते और आगे चल कर सफलता आपके कदम चूमेगी।
Discipline Essay in Hindi (500 words)
प्रस्तावना
मनुष्य के जीवन में अनुशासन का होना आवश्यक है. एक अनुशासित व्यक्ति सरल, सहज और सज्जन के रूप में जाना जाता है. बिना अनुशासन के कोई काम सही नहीं हो सकता है. यदि जीवन में हम प्रतिदिन एक अनुशासन के अनुसार जिए तो अपने भविष्य को उज्जवल बनाया जा सकता है. जीवन में अनुशासन का होना अत्यधिक मूल्यवान है. अनुशासित व्यक्ति बड़ों की आज्ञा का पालन करता है और सभी का आदर करता है. अनुशासन का हमने हर जगह पालन करना चाहिए चाहें वे, घर हो या फिर स्कूल, कार्यालय, फैक्टरी, संस्थान, खेल का मैदान, युद्ध का मैदान या अन्य कोई जगह हो. अनुशासन शांतिपूर्ण और खुशहाल जीवन जीने की सबसे बड़ी जरुरत है.
अर्थ
अनुशासन दो शब्दों – ‘अनु’ और ‘शासन’ से मिलकर बना है। अनु का अर्थ है ‘पालन’ और शासन का मतलब है ‘नियम’। अनुशासन शब्द का अर्थ है ‘नियमों का पालन करना’. मनुष्य के जीवन में अनुशासन नियमों का पालन करना सिखाता है. मनुष्य को समाज में रहने के लिए अनुशासिक रहना बहुत जरुरी है. अनुशासन व्यक्ति के सफल भविष्य की कुंजी है जिसके माध्यम से हम सफलता प्राप्त कर सकते है और अपनी मंजिल को पा सकते है.
महत्त्व
विधार्थी के जीवन में अनुशासन का बड़ा महत्व होता है. छात्र का स्कुल के लिए सुबह जल्दी उठाना. अपने से बड़ों का आदर सम्मान करना. अपने से छोटो से प्यार करना. समय का सदुपयोग करना और अधिकांश समय अपने अध्ययन में बिताना. झूंठ न बोलना किसीको धोखा न देना चोरी न करना. अच्छी संगीति में रहना आदि एक अनुशासित छात्र/छात्रा की पहचान होती है. जो उन्हें सफल बनाने में मददगार साबित होती है. अनुशासन का पालन नहीं करने वाले व्यक्ति हर किसी की नजरों में बुरे ही माने जाते है उन्हें समाज में कोई पसंद नहीं करता. अनुशासन के बिना किसी कार्य को शांतिपूर्ण नहीं किया जा सकता है. अनुशासन व्यक्ति के पास हर कोई उठाना बैठना पसंद करता है क्युकी वह सिर्फ ज्ञान की बातें करता है.
नियम
हमें अपने जीवन को अनुशासित बनाए रखने के लिए हर कार्य को उसके नियमानुसार करना चाहिए. क्युकी वह हमें एक सफल व्यक्ति बनता है. एक अनुशासित विधार्थी या व्यक्ति बनने के लिए हमें संतुलित और नियमित दिनचर्या का समय अनुसार पालन करना चाहिए. छोटे और बड़ों का सम्मान, अपने कार्यों को खुद समय पर पूरा करें. व्यर्थ कार्यों में समय बरबाद न करना और अच्छी संगीति में रहना चाहिए.
लाभ
अनुशासन का पालन करने वाले छात्र/छात्रा एवं व्यक्ति का समाज में हर जगह सम्मान किया जाता है. अनुशासित व्यक्ति को कार्य में हमेशा सफलता मिलती ही. जीवन में अनुशासन में रहने वाले व्यक्ति को कई लाभ मिलते है. किसी व्यक्ति/विधार्थी के जीवन में अनुशासन को उसकी सफलता का आधार माना गया है. जो लोग अपने जीवन में अनुशासन को अपना लेते है वे जीवन की कई परेशानियों से दूर रहते है और शातिपूर्ण जीवन को जीते है. अनुशासित व्यक्ति समय के बहुत पाबंद होते है वे हर के समय पर करते है इसी कारण उन्हें विधालय, दफ्तर एवं अन्य सामाजित जगहों पर सम्मान प्राप्त होता है.