“17 जुलाई 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर” हिंदी में SSC, UPSC के लिए – Hindi Current Affairs
- Gk Section
- 0
- Posted on
Current Affairs in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 17 जुलाई 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘17 July 2024 current affairs questions in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए. इस लेख में 17 जुलाई 2024 जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में UPSC, SSC, CGL, CHSL, IAS, Railway आदि सरकारी परीक्षाओं के लिए.
17 जुलाई 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें
Q1. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निम्नलिखित में से किसे राज्य का डिप्टी जनरल ऑफ पुलिस (DGP) नियुक्त किया?
A. महेश कुमार
B. राजीव कुमार
C. आकाश कुमार
D. सुनील कुमार
Ans B: राजीव कुमार
Q2. किस बैंक ने 444 दिनों के लिए ‘अमृत वृष्टि’ सावधि जमा योजना शुरू की है?
A. पीएनबी
B. एसबीआई
C. केनरा बैंक
D. एस बैंक
Ans B: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)
Q3. लॉजिस्टिक्स फर्म डेल्हीवरी ने किसे अपना सीनियर वाइस प्रेसीडेंट नियुक्त किया है?
A. ललित गाजीपुर
B. अर्नव गाजीपुर
C. अनिल गाजीपुर
D. प्रशांत गाजीपुर
Ans D: प्रशांत गाजीपुर
Q4. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के 96वें स्थापना दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किस योजना का शुभारंभ किया है?
A. वन साइंटिस्ट, फोर प्रोडक्ट
B. वन साइंटिस्ट, टू प्रोडक्ट
C. वन साइंटिस्ट, वन प्रोडक्ट
D. वन साइंटिस्ट, थ्री प्रोडक्ट
Ans C: वन साइंटिस्ट, वन प्रोडक्ट
Q5. जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में किस पोस्ट के लिए नियुक्त किया गया है?
A. जज
B. अध्यक्ष
C. कोच
D. महापौर
Ans A: जज
Q6. हाल ही में राजस्थान के अजमेर में ‘चाहिलो उत्सव’ का आगाज हुआ यह किस समाज से सम्बंधित है?
A. सिंधी समाज
B. ब्रह्म समाज
C. आर्य समाज
D. सिंधी समाज
Ans A: सिंधी समाज
Q7. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) किसे बनाया गया है?
A. जीतेन्द्र कान्त माथुर
B. समीर कान्त माथुर
C. अमिताभ कान्त माथुर
D. तुषार कान्त माथुर
Ans B: समीर कान्त माथुर
Q8. भारत के सुमित नागल ने किस खेल के एकल रैंकिंग में 68वें स्थान पर पहुंच गए हैं?
A. टेनिस
B. क्रिकेट
C. कबड्डी
D. शतरंज
Ans A: एटीपी टेनिस
Q9. सुप्रीम कोर्ट में किसे जज नियुक्त किया गया है?
A. जस्टिस पीआर माधवन
B. जस्टिस टीमाधवन
C. जस्टिस आर माधवन
D. जस्टिस केआर माधवन
Ans C: जस्टिस आर माधवन
Read Also: 16 जुलाई 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें