मेरा देश भारत पर निबन्ध – Essay On My Country in Hindi

My Country Essay – यहाँ पर आप मेरा देश भारत पर निबन्ध (Essay On My Country in Hindi) के सरल उदाहरण प्रकाशित किए गए है.

प्राकृतिक संसाधन और सौंदर्य से परिपूर्ण मेरा देश भारत है जिसे सोन चिड़िया के नाम से भी जाना जाता है यहां विभिन्न जाति धर्म के लोग एक साथ मिलकर बड़े ही प्रेम से रहते हैं। यहां कई जाति, धर्म, संप्रदाय हैं तो जरूर, पर यहां के लोगों में उस अलग-अलग जाति धर्म को लेकर किसी प्रकार का मतभेद किसी प्रकार का आपसी ऊंच – नीच नहीं दिखाई देता.

भारत प्रकृति सुंदरता

प्रकृति की सुंदरता की बात करें तो एक ओर मैकल पर्वत श्रेणी तो दूसरी ओर हिमालय पर्वत श्रेणी वही एक और केदारनाथ तो दूसरी ओर काशी विश्वनाथ जैसे कई दार्शनिक धार्मिक स्थल है। जहां रोज देश विदेश से कई लोग केवल दर्शन के लिए आते हैं निस्वार्थ भाव से सभी भक्ति भाव में होते हैं, कई स्थान ऐसे हैं जिसे पृथ्वी का स्वर्ग कहा जाता है।

भारत लोक संस्कृति

सभी राज्य में अपनी एक विशेष संस्कृति देखने को मिलती है अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग लोक संस्कृति, लोकगीत का प्रचलन है। प्रत्येक राज्य के लोग एक दूसरे के लोक संस्कृति का उतना ही सम्मान करते हैं जितना उस राज्य के लोग करते हैं।

भारत कृषि प्रधान

भारत खेती के मामले में भी अव्वल स्थान पर है, अलग – अलग राज्य में अलग-अलग वातावरण मिट्टी के अनुसार फसल उगाई जाती है अगर राज्यों के हिसाब से फसलों के उत्पादन की बात करें तो क्रमशः पश्चिम बंगाल में धान, बिहार में जूट और लीची, मध्यप्रदेश में सोयाबीन, असम में चाय, उत्तर प्रदेश में गेहूं आलू और गन्ना, गुजरात में कपास व मूंगफली, जम्मू और कश्मीर में केसर का सर्वाधिक उत्पादन होता है। इसी प्रकार अन्य और राज्यों में भी कई अन्य फसलों का उत्पादन होता है।

भारत क्षेत्रफल/जनसँख्या

32,87,263 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला मेरा देश विश्व का सातवां सबसे बड़ा देश है, जिस की जनसंख्या 140 करोड़ है, जिसे बड़े सुचारू रूप से गठित मुखिया द्वारा चलाया जाता है.

भारत कानून नियम

यहां के लोग बड़े अच्छे तरीके से यहां के संवैधानिक नियम कानून का पालन करते हैं, सरकार द्वारा नागरिकों को मौलिक अधिकार दिए गए हैं जिसके अंतर्गत हर किसी व्यक्ति को स्वतंत्रता का अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार, संवैधानिक उपचारों का अधिकार तथा संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार प्राप्त है जिस का हनन किसी भी दूसरे नागरिक द्वारा करना गैरकानूनी है इस कारण समाज में शिक्षा धर्म इत्यादि को लेकर लड़ाइयां नहीं होती, इन्हीं खूबियों के कारण मेरे देश भारत को महान कहा जाता है।

एक भारत श्रेष्ठ भारत पर निबंध 200 शब्दों में

एक भारत श्रेष्ठ भारत: प्रस्तावना

“एक भारत श्रेष्ठ भारत” कहते है की भारत का एक होना ही भारत को श्रेष्ठ बना सकता है. ये एक ऐसा आधार है जिस पर हम सबको भारत की विशेषताओं और उसमे मौजूद सभी जातियों के साथ एकता और सहयोग के प्रति जागरूक होना चाहिए.

एक भारत श्रेष्ठ भारत: एकता

इस विश्वास के साथ की हम सब एक हैं और एक ही देश के नागरिक है, हमें अपने देश की विशेषताओं को जान कर उसमे शामिल होने की ज़रुरत है. हम सबको इस बात का अहसाह होना चाहिए की भारत एक ऐसा देश है जहां अलग-अलग जातियों, भाषाओँ, धर्मों और इतिहासों के लोग रहते है, लेकिन सभी एक है.

एक भारत श्रेष्ठ भारत: जागरूकता

हम सबको अपने देश के विभिन्न आयामों के प्रति जागरूक होना चाहिए और एक दुसरे को समझना और संभालने के लिए समर्पित होना चाहिए. एक भारत श्रेष्ठ भारत की विशेषता यह है की इसके साथ-साथ हमें संपन्न, उन्नति से भरे, आधुनिक और शिक्षित भारत के लिए भी प्रयास करना चाहिए.

एक भारत श्रेष्ठ भारत: निष्कर्ष

हमारा देश हमारी शान है और हम सबको इस शान को स्वर्गिक बनाना चाहिए. एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना तभी साकार होगा जब हमारा देश एक हो कर आगे बढेगा. इसलिए, हम सबको देश की यूनिटी और इंटीग्रिटी को मेन्टेन करने के लिए अपना साथ देना चाहिए.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *