मेरा लक्ष्य पर निबन्ध – Essay On My Aim in Hindi

My Aim Essay – यहाँ पर आप मेरा लक्ष्य पर निबन्ध (Essay On My Aim in Hindi) के सरल उदाहरण प्रकाशित किए गए है.

इस संसार में प्रत्येक व्यक्ति का एक निर्धारित लक्ष्य होता है, प्रत्येक व्यक्ति एक निश्चित समय के बाद खुद को एक स्थान पर देखता है जिसे वह प्राप्त करना चाहता है, किसी का लक्ष्य छोटा होता है तो किसी का बड़ा, ऐसा हम मानते हैं, पर दरअसल किसी भी इंसान का लक्ष्य छोटा बड़ा नहीं होता सभी का लक्ष्य बराबर होता है, बस हमारे नजर में वह स्थान छोटा या बड़ा दिखता है जो स्थान उसका लक्ष्य होता है।

किसी का लक्ष्य चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना, तो किसी का पुलिस या एक सरकारी कर्मचारी बनकर समाज की सेवा करना होता है, तो किसी का शिक्षक बनकर समाज को शिक्षित करने का कार्य करना, इसी प्रकार मैं मेरे लक्ष्य की बात करूं तो,

मेरे जीवन का लक्ष्य

मेरा लक्ष्य है एक बड़ा अभिनेता बनना, सभी इंसानों को अपने रोजमर्रा के काम के पश्चात अपने मानसिक संतोष के लिए मनोरंजन की आवश्यकता होती है और इसी मनोरंजन कार्य के लिए कलाकारों की आवश्यकता होती है। इसी कारण मैं एक अच्छा अभिनेता बनकर अपने अभिनय से लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ लोगों को सीख भी दे सकूं इसी कारण मुझे एक अच्छा अभिनेता बनना है।

परंतु आज के समय में लक्ष्य को लोगों ने एक पक्षी मान लिया है और भागे जा रहे हैं उस पक्षी को अपने पिंजरे में कैद करने को, परंतु लक्ष्य को जिस प्रकार लोग केवल एक पक्षी मान रहे हैं जिसे कैद किया जा सके वह वैसा पक्षी नहीं है। उसके पीछे आंख मूंद कर भागने से उसकी प्राप्ति नहीं होगी बल्कि उसको प्राप्त करने के लिए सार्थक मेहनत करनी पड़ेगी। अपने लक्ष्य के लिए हमें सीखना, पड़ेगा अनुशासित होना पड़ेगा और साथ ही सभी नियमों का पालन कर आगे बढ़ना होगा।

यदि लक्ष्य की प्राप्ति करनी है तो लक्ष्य प्राप्ति से पहले की कठिनाइयों मेहनत को देखकर हार नहीं मानना चाहिए, बल्कि लक्ष्य प्राप्ति के बाद मिलने वाले सुखद अनुभव को देखकर मेहनत करते चलना चाहिए, तभी हमें अपने निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति होगी। यदि हमें एक चिकित्सक बनना है तो हमें पहले से ही अपनी लगन के साथ उसके पीछे मेहनत करना चाहिए, यदि हमें अभिनेता बनना है तो भी हमें उसके लिए पहले से पूरे लगन के साथ मेहनत करना चाहिए इसी प्रकार अपने – अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हर किसी इंसान को लगन से और बिना आलस्य के मेहनत करना चाहिए जिससे उसे उस लक्ष्य की प्राप्ति हो। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे मन में हमारा लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए।

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *