आज के इतिहास की प्रमुख घटनाएँ – Aaj Ka Itihas
Today in History in Hindi (India and World) – भारत और विश्व में आज के दिन कई ऐसी प्रमुख ऐतिहासिक घटनायें (Historical Events) घटित हुई जिनका जिक्र आज भी इतिहास (History) के पन्नो में किया जाता है, और इतिहास से सम्बंधित प्रश्नों को प्रतियोगी परीक्षाओं में भी (Today History Questions) पूंछ लिया जाता है. हर दिन भारत-विश्व में कुछ न कुछ ऐसी घटनाएँ होती है जो की आगे चलकर इतिहास (Important History) बन जाती है जैसे, खेल जगत में रिकॉर्ड बनना, किसी प्रसिद्द व्यक्ति का जन्म व् मृत्यु, आज के दिन के महत्वपूर्ण दिवस, विज्ञान में अविष्कार, आज के दिन की खास बाते आदि.
आज के इतिहास (Today History) से जुड़े यानि की प्रत्येक तारीख के अनुसार इतिहास की बारे व् इतिहास से जुड़े सामान्य तथ्य यहाँ हमने उनके वर्ष काल के अनुसार प्रकाशित किए है. जिनके आधार पर आप इतिहास से जुडी सामान्य जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. आप इतिहास में आज के दिन जान सकेंगे आखिर आज की तिथि या भारत और विश्व में क्या घटना घटित हुई थी.