निम्नलिखित में से कौनसा अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेन्ट ग्रास कोर्ट पर आयोजित किया जाता है ?
Asked in: बिहार बी.एड. कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा, 8-4-2023
विकल्प:
(A) फ्रेंच ओपन
(B) यू.एस. ओपन
(C) आस्ट्रेलियन ओपन
(D) विम्बलडन
Gk Section Changed status to publish 05/12/2024
Answer –
Option: (D) ग्रास कोर्ट सबसे पारम्परिक टेनिस कोर्ट है. पुराने ब्रिटिश एलीट वर्ग के बगीचों और घास के लॉन पर खेले जाने के दौरान टेनिस ने अपनी अलग ही लोकप्रियता हासिल की. विम्बलडन टूर्नामेंट ग्रास कोर्ट पर खेले जाते हैं. फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट यानी मिट्टी पर, आस्ट्रेलियाई ओपन व अमरीकी ओपन हार्ड कोर्ट यानी कंक्रीट से बने कोर्ट पर खेला जाता है.
Gk Section Changed status to publish 05/12/2024