मानव अधिकार दिवस प्रश्न और उत्तर – International Human Rights Day Gk Questions in Hindi
- Gk Section
- 0
- Posted on
Human Rights Day Gk Questions in Hindi – हर वर्ष 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के लिए जगह-जगह पर विशेष तरह के कार्यक्रम आयोजित करते हैं, मानव अधिकार दिवस मनाने का उद्देश्य मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना और उनका सम्मान आदि करना होता है. यहाँ पर मानव अधिकार दिवस पर प्रश्न और उत्तर (Human Rights Day General Knowledge Questions) प्रकाशित किए गए यह प्रश्नोत्तरी SSC, UPSC, Banking, Railway, Police आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
मानव अधिकार दिवस सवाल और जवाब – International Human Rights Day Gk Questions in Hindi
Q1. मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
Answer. प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को दुनिया भर में मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है.
Q2. मानव अधिकार दिवस मनाने की शुरुआत कब और क्यों किया गया?
Answer. 10 दिसंबर 1948 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा के अंगीकरण और उद्घोषणा के सम्मान में 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस मानाने के लिए चुना गया.
Q3. मानव अधिकार दिवस की औपचारिक स्थापना कब और किस वर्ष हुई?
Answer. मानव अधिकार दिवस की औपचारिक स्थापना 4 दिसंबर 1950 को संयुक्त राष्ट्र महासभा की 317वीं पूर्ण बैठक में हुई.
Q4. महासभा ने किस संकल्प के तहत मानव अधिकार दिवस की घोषणा की थी?
Answer. महासभा ने संकल्प 423 (V) के तहत मानव अधिकार दिवस की घोषणा की थी.
Q5. मानव अधिकार दिवस पर किन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है?
Answer. इस दिवस पर उच्च-स्तरीय राजनीतिक सम्मेलन, बैठकों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मानवाधिकारों के मुद्दों से संबंधित प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है.
Q6. 10 दिसंबर को किन दो प्रमुख पुरस्कार को प्रदान किए जाते हैं?
Answer. 10 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार पुरस्कार और नोबल शांति पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं.
Q7. मानव अधिकार दिवस को मनाने के लिए कौन-कौन से संगठन सक्रिय रहते हैं?
Answer. मानवाधिकार के क्षेत्र में सरकारी और गैर-सरकारी संगठन, नागरिक संगठन और सामाजिक-कारण संगठन विशेष कार्यक्रम आयोजित करते हैं.
Q8. मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा कब और किस वर्ष अपनाई गई थी?
Answer. मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा 10 दिसंबर 1948 को अपनाई गई थी.
Q9. मानव अधिकार दिवस का मुख्य उद्देश्य क्या है?
Answer. मानव अधिकार दिवस का मुख्य उद्देश्य मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना और उनका सम्मान करना है.
Q10. मानव अधिकार दिवस के आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की क्या भूमिका है?
Answer. इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्देश्य मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को उनके अधिकारों के बारे में शिक्षित करना होता है.
हमें उम्मीद है मानव अधिकार दिवस पर प्रश्न और उत्तर (International Human Rights Day Quiz) आपने पढ़ लिए होंगे. हिंदी में मानव अधिकार दिवस पर प्रश्न और उत्तर में यदि आपको कुछ गलत दिखा हो तो कृपया हमें कमेंट करैं.
Read Also: Gk questions in Hindi