20 अगस्त 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 20 August 2024 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
20 August 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
20 August 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 20 अगस्त 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘20 August 2024 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए.
Q: भारत-जापान ‘टू प्लस टू’ वार्ता में कौन-कौन से मंत्री शामिल हुए?
(A) केवल विदेश मंत्री
(B) केवल रक्षा मंत्री
(C) विदेश और रक्षा मंत्री
(D) प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री
उत्तर: (C) विदेश और रक्षा मंत्री
Q: जापान के विदेश मंत्री का नाम क्या है?
(A) अर्जु राणा देउबा
(B) कामिकावा योको
(C) मिनोरू किहारा
(D) योशिहिदे सुगा
उत्तर: (B) कामिकावा योको
Q: नेपाल भारत को कितनी मेगावाट बिजली निर्यात करेगा?
(A) 500 मेगावाट
(B) 750 मेगावाट
(C) 1,000 मेगावाट
(D) 1,500 मेगावाट
उत्तर: (C) 1,000 मेगावाट
Q: 60 फेयर प्राइस शॉप्स को ‘जन पोषण केंद्रों’ में बदलने के लिए एक किस प्रोजेक्ट को शुरू किया गे है?
(A) पायलट प्रोजेक्ट
(B) एप्पल प्रोजेक्ट
(C) कोरिया प्रोजेक्ट
(D) लैपटॉप प्रोजेक्ट
उत्तर: पायलट प्रोजेक्ट
Q: हाल ही में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे अधिक रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड किस मैच के दौरान बना?
(A) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
(B) इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
(C) समोआ बनाम वानुआतू
(D) न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका
उत्तर: (C) समोआ बनाम वानुआतू
Q: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की यात्रा कब करेंगे?
(A) 20 अगस्त
(B) 22 अगस्त
(C) 23 अगस्त
(D) 24 अगस्त
उत्तर: (C) 23 अगस्त
Q: सिसिली आइलैंड के पास डूबे लग्जरी याट का नाम क्या था?
(A) अज़ूरा
(B) बेयेसियन
(C) वेलोसिटी
(D) ओशेनिक
उत्तर: (B) बेयेसियन
Q: 1991 के बाद यूक्रेन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री कौन होंगे?
(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) डॉ. मनमोहन सिंह
(C) नरेंद्र मोदी
(D) अमित शाह
उत्तर: (C) नरेंद्र मोदी
Q: ‘मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक आहार योजना’ का शुभारंभ हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने किया?
(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) पंजाब
(D) हरियाणा
उत्तर: (B) हिमाचल प्रदेश