5 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 5 November 2024 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
5 November 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
5 November 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 5 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘5 November 2024 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए.
Q. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा शिक्षा अधिनियम 2004 के बारे में हाल ही में क्या फैसला सुनाया है?
A) इसे असंवैधानिक घोषित किया
B) इसकी वैधता बरकरार रखी
C) इसे स्थगित कर दिया
D) इसे पुनः समीक्षा के लिए भेजा
उत्तर: B) इसकी वैधता बरकरार रखी
Q. भारत ब्रांड चावल और आटा योजना के दूसरे चरण का उद्घाटन हाल ही में किसने किया है?
A) नरेंद्र मोदी
B) अमित शाह
C) प्रह्लाद जोशी
D) पीयूष गोयल
उत्तर: C) केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
Q. हाल ही में IFFI 2024 में किन भारतीय सिनेमा के कलाकारों की जन्म-शताब्दी मनाई जाएगी?
A) राज कपूर, तपन सिन्हा, अक्किनेनी नागेश्वर राव, मोहम्मद रफी
B) दिलीप कुमार, राज कपूर, लता मंगेशकर, किशोर कुमार
C) सत्यजीत रे, राजेश खन्ना, अक्किनेनी नागेश्वर राव, मोहम्मद रफी
D) देव आनंद, नरगिस, किशोर कुमार, मोहम्मद रफी
उत्तर: A) राज कपूर, तपन सिन्हा, अक्किनेनी नागेश्वर राव, मोहम्मद रफी
Q. भारतीय क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच कब और कहाँ खेला था?
A) 2021, वानखेड़े स्टेडियम
B) 2020, ईडन गार्डन
C) 2022, चेपॉक स्टेडियम
D) 2019, फिरोजशाह कोटला
उत्तर: A) 2021, वानखेड़े स्टेडियम
Q. हाल ही में 15वें वित्त आयोग का अनुदान किस वित्त वर्ष के लिए जारी किया गया है?
A) 2023-24
B) 2024-25
C) 2025-26
D) 2026-27
उत्तर: B) 2024-25
Q. हरियाणा को 15वें वित्त आयोग के तहत ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए कितनी धनराशि मिली है?
A) 100 करोड़
B) 194.87 करोड़
C) 250 करोड़
D) 78.5 करोड़
उत्तर: B) 194.87 करोड़
Q. संसद का शीतकालीन सत्र कब से शुरू होगा?
A) 20 नवंबर
B) 25 नवंबर
C) 1 दिसंबर
D) 15 दिसंबर
उत्तर: B) 25 नवंबर
Q. वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ बोर्ड विधेयक कब पेश किए जा सकते हैं?
A) ग्रीष्मकालीन सत्र में
B) शीतकालीन सत्र में
C) मानसून सत्र में
D) बजट सत्र में
उत्तर: B) शीतकालीन सत्र में
Q. यूपी मदरसा शिक्षा अधिनियम 2004 के तहत कितने मदरसे प्रभावित हो रहे हैं?
A) 10,000
B) 16,000
C) 17,000
D) 20,000
उत्तर: B) 16,000
Q. IFFI के 55वें संस्करण का आयोजन किसके सौजन्य से किया जा रहा है?
A) संस्कृति मंत्रालय
B) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
C) फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
D) नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा
उत्तर: B) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय