22 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 22 November 2024 Current Affairs Questions in Hindi

22 November 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

22 November 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 22 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘22 November 2024 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए.

Q. इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ हाल ही में किसने अरेस्ट वारंट जारी किया है?
A) संयुक्त राष्ट्र
B) अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ)
C) अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट (ICC)
D) यूरोपीय संघ
Answer: C) अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट (ICC)

Q. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का 104वां पूर्ण सदस्य कौन बना?
A) केन्या
B) अर्मेनिया
C) भूटान
D) नेपाल
Answer: B) अर्मेनिया

Q. केन्या सरकार ने अडाणी ग्रुप के साथ हाल ही में कितनी राशि की डील रद्द की?
A) 10,000 करोड़ रुपए
B) 15,500 करोड़ रुपए
C) 21,422 करोड़ रुपए
D) 30,000 करोड़ रुपए
Answer: C) 21,422 करोड़ रुपए

Q. VISION पोर्टल का उद्देश्य क्या है?
A) तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देना
B) वंचित बच्चों में शिक्षा, कौशल विकास और नवाचार को बढ़ावा देना
C) व्यवसायियों के लिए नया मंच प्रदान करना
D) ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल पहुंच बढ़ाना
Answer: B) वंचित बच्चों में शिक्षा, कौशल विकास और नवाचार को बढ़ावा देना

Q. खेलों इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025 का आयोजन किस राज्य में होगा?
A) उत्तर प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) बिहार
D) तमिलनाडु
Answer: C) बिहार

Q. ईडन गार्डन्स स्टेडियम में किस भारतीय महिला क्रिकेटर के नाम पर एक स्टैंड का नाम रखा जाएगा?
A) मिताली राज
B) हरमनप्रीत कौर
C) झूलन गोस्वामी
D) स्मृति मंधाना
Answer: C) झूलन गोस्वामी

Read Also...  31 July 2021 Current Affairs

Q. हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का पहला टेस्ट मैच कहाँ आयोजित हुआ?
A) सिडनी
B) मेलबर्न
C) पर्थ
D) ब्रिस्बेन
Answer: C) पर्थ

Q. झूलन गोस्वामी के नाम पर ईडन गार्डन्स स्टेडियम के किस गैलरी का नाम बदला जाएगा?
A) ब्लॉक A
B) ब्लॉक B
C) ब्लॉक C
D) ब्लॉक D
Answer: B) ब्लॉक B

Q. बेंजामिन नेतन्याहू के साथ वॉर क्राइम के आरोप में वारंट किस अन्य व्यक्ति के खिलाफ जारी हुआ?
A) योव गैलेंट
B) बेंजामिन गैंट्ज
C) मोहम्मद दाइफ
D) दोनों A और C
Answer: D) दोनों A और C

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *