14 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 14 November 2024 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
14 November 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
14 November 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 14 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘14 November 2024 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए.
Q. हाल ही में 43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF) का उद्घाटन किसने किया?
A) नरेंद्र मोदी
B) पीयूष गोयल
C) निर्मला सीतारमण
D) नितिन गडकरी
Answer: B) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
Q. IITF 2024 में कौन-कौन से देश शामिल हैं?
A) भारत, जापान, अमेरिका, रूस
B) चीन, मिस्र, ईरान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, तुर्किए, UAE
C) जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील
D) दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, सिंगापुर, न्यूजीलैंड
Answer: B) चीन, मिस्र, ईरान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, तुर्किए, UAE
Q. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका का कौन सा सम्मान मिलेगा?
A) डोमिनिका नेशनल अवार्ड
B) डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर
C) डोमिनिका पीस अवार्ड
D) डोमिनिका फ्रेंडशिप अवार्ड
Answer: B) डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर
Q. ‘सी विजिल-24’ तटीय रक्षा अभ्यास का चौथा संस्करण कब आयोजित होगा?
A) 15-16 नवंबर 2024
B) 20-21 नवंबर 2024
C) 25-26 नवंबर 2024
D) 30 नवंबर-1 दिसंबर 2024
Answer: B) 20-21 नवंबर 2024
Q. हाल ही में तुलसी गबार्ड को अमेरिका में कौन सी जिम्मेदारी दी गई है?
A) रक्षा मंत्री
B) नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर
C) विदेश मंत्री
D) गृह सचिव
Answer: B) नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर
Q. CISF की पहली महिला बटालियन में कितनी महिलाएं शामिल होंगी?
A) 500
B) 750
C) 1,000 से अधिक
D) 1,500
Answer: C) 1,000 से अधिक
Q. हाल ही में शाहीन शाह अफरीदी किस रैंकिंग में नंबर-1 बने हैं?
A) टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग
B) वनडे बॉलिंग रैंकिंग
C) टी-20 बॉलिंग रैंकिंग
D) ऑलराउंडर रैंकिंग
Answer: B) वनडे बॉलिंग रैंकिंग
Q. ICC वनडे बैटिंग रैंकिंग में टॉप पर कौन है?
A) विराट कोहली
B) स्टीव स्मिथ
C) बाबर आजम
D) डेविड मलान
Answer: C) बाबर आजम
Q. CISF की महिला बटालियन का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A) उद्योगों की सुरक्षा
B) महिलाओं की सशक्तिकरण
C) इमरजेंसी में कमांडो जैसी सुरक्षा देना
D) आतंकवाद का मुकाबला करना
Answer: C) इमरजेंसी में कमांडो जैसी सुरक्षा देना
Q. ‘सी विजिल-24’ अभ्यास में कितने मंत्रालय और संगठन शामिल होंगे?
A) 4 मंत्रालय और 15 संगठन
B) 5 मंत्रालय और 18 संगठन
C) 6 मंत्रालय और 21 संगठन
D) 7 मंत्रालय और 25 संगठन
Answer: C) 6 मंत्रालय और 21 संगठन