15 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 15 November 2024 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
15 November 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
15 November 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 15 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘15 November 2024 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए.
Q. हाल ही में पीएम मोदी ने कितनी राशि की विकास परियोजनाओं का अनावरण किया?
A) 5,500 करोड़ रुपए
B) 6,640 करोड़ रुपए
C) 7,200 करोड़ रुपए
D) 8,000 करोड़ रुपए
Answer: B) 6,640 करोड़ रुपए
Q. हाल ही में हुंडई मोटर्स के नए CEO कौन बने?
A) चांग जू-हो
B) जोस मुनोज
C) ली जोंग-ह्यून
D) पार्क सुंग-ह्वान
Answer: B) जोस मुनोज
Q. श्रीलंका के संसदीय चुनाव में हाल ही में किस पार्टी ने जीत दर्ज की?
A) यूनाइटेड नेशनल पार्टी
B) नेशनल पीपुल्स पावर (NPP)
C) श्रीलंका फ्रीडम पार्टी
D) तामिल नेशनल एलायंस
Answer: B) नेशनल पीपुल्स पावर (NPP)
Q. हाल ही में पीएम मोदी ने किस अवसर पर बिहार के जमुई जिले का दौरा किया?
A) स्वतंत्रता दिवस
B) गणतंत्र दिवस
C) जनजातीय गौरव दिवस
D) शौर्य दिवस
Answer: C) जनजातीय गौरव दिवस
Q. हाल ही में पिनाक वेपन सिस्टम का सफल परीक्षण किसने किया?
A) इसरो
B) DRDO
C) HAL
D) बीईएल
Answer: B) DRDO
Q. हाल ही में मणिपुर के कितने इलाकों में AFSPA फिर से लागू किया गया है?
A) 4
B) 5
C) 6
D) 7
Answer: C) 6
Q. AFSPA मणिपुर में कब तक प्रभावी रहेगा?
A) 31 दिसंबर 2024
B) 31 मार्च 2025
C) 31 मई 2025
D) 31 जुलाई 2025
Answer: B) 31 मार्च 2025
Q. पिनाक रॉकेट लॉन्चर की टेस्टिंग के दौरान किसकी ताकत को परखा गया?
A) सटीकता और मारक क्षमता
B) ऊंचाई तक पहुंचने की क्षमता
C) गति और सीमा
D) वजन और ईंधन दक्षता
Answer: A) सटीकता और मारक क्षमता
Q. हाल ही में रिलायंस और डिज्नी का मर्जर किसके तहत हुआ?
A) वॉयकॉम-18
B) स्टार नेटवर्क
C) जियो नेटवर्क
D) डिज्नी प्लस
Answer: A) वॉयकॉम-18
Q. हाल ही में हुंडई मोटर्स को लीड करने वाले पहले विदेशी CEO कौन हैं?
A) जोस मुनोज
B) कार्लोस घोसन
C) एलन मुलैली
D) हर्बर्ट डायस
Answer: A) जोस मुनोज