8 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 8 November 2024 Current Affairs Questions in Hindi

8 November 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

8 November 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 8 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘8 November 2024 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए.

Q. CJI चंद्रचूड़ ने अपने आखिरी वर्किंग डे पर कितने मामलों की सुनवाई की?
A) 30
B) 35
C) 45
D) 50
Answer: C) 45

Q. हाल ही में दूसरे भारतीय सैन्य विरासत महोत्सव (IMHF 2024) का उद्घाटन किसने किया?
A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
B) जनरल बिपिन रावत
C) जनरल अनिल चौहान
D) राजनाथ सिंह
Answer: C) जनरल अनिल चौहान

Q. कांग्रेस की दिल्ली न्याय यात्रा कहाँ से शुरू हुई?
A) जंतर मंतर
B) राजघाट
C) लाल किला
D) इंडिया गेट
Answer: B) राजघाट

Q. दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए हाल ही में पहली विमान सेवा कब शुरू हुई?
A) 6 नवंबर 2024
B) 7 नवंबर 2024
C) 8 नवंबर 2024
D) 9 नवंबर 2024
Answer: B) 7 नवंबर 2024

Q. CJI चंद्रचूड़ इस महीने कब रिटायर हो जाएंगे?
A) 7 नवंबर 2024
B) 10 नवंबर 2024
C) 9 नवंबर 2024
D) 10 नवंबर 2024
Answer: B) 10 नवंबर 2024

Q. हाल ही में अर्जुन एरिगैसी किस खेल में दुनिया की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे हैं?
A) बैडमिंटन
B) शतरंज
C) टेबल टेनिस
D) तीरंदाजी
Answer: B) शतरंज

Q. अर्जुन एरिगैसी शतरंज रैंकिंग में किस खिलाड़ी से पीछे हैं?
A) इयान नेपोम्नियाच्ची
B) मैग्नस कार्लसन
C) अनीश गिरी
D) वेसली सो
Answer: B) मैग्नस कार्लसन

Q. हाल ही में सलमान रुश्दी की किस किताब के आयात से प्रतिबंध हटाया गया है?
A) मिडनाइट्स चिल्ड्रन
B) द सैटेनिक वर्सेज
C) शालिमार द क्लाउन
D) हारून एंड द सी ऑफ स्टोरीज
Answer: B) द सैटेनिक वर्सेज

Read Also...  Current Affairs 23 March 2018 - Questions and Answers in Hindi

Q. सलमान रुश्दी की किताब ‘द सैटेनिक वर्सेज’ पर आयात प्रतिबंध कितने सालों तक लागू रहा?
A) 30 साल
B) 35 साल
C) 36 साल
D) 40 साल
Answer: C) 36 साल

Q. दिल्ली-पिथौरागढ़ विमान सेवा सप्ताह में कितने दिन संचालित होगी?
A) 2 दिन
B) 3 दिन
C) 4 दिन
D) 5 दिन
Answer: B) 3 दिन

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *