14 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 14 March 2025 Current Affairs Questions in Hindi

14 March 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

14 March 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 14 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘14 march 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 14 मार्च 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Q: भारत और किस देश के बीच कृषि पर पहली संयुक्त कार्यसमूह की बैठक आयोजित की गई है?
क. ईराक
ख. ईरान
ग. जापान
घ. चिली
Answer:- चिली – सह-अध्यक्षता कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव श्री अजीत कुमार साहू और अंतर्राष्ट्रीय मामलों के विभाग के निदेशक श्री गेब्रियल लेसेका ने कृषि पर पहली संयुक्त कार्यसमूह की बैठक आयोजित की है. इस बैठक पर दोनों देशो ने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया.

Q: दिल्ली का IGI एयरपोर्ट कौन सी बार एशिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट चुना गया है?
क. 5वी
ख. 6बी
ग. 7वी
घ. 8वी
Answer:- 7वी – दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (ASQ) एयरपोर्ट एक्सपीरियंस अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है. यह सातवी बार है एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 40 मिलियन से अधिक यात्रियों वाले सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे की श्रेणी में IGI एयरपोर्ट को चुना गया है.

Q: अमेरिका, फ्रांस और यूके को पीछे छोड़कर कौन सा देश दुबई में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का अग्रणी स्रोत बन गया है?
क. ईराक
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. अफ्रीका
घ. भारत
Answer:- भारत – फ़ाइनेंशियल टाइम्स लिमिटेड के ‘fDi मार्केट्स’की रिपोर्ट के अनुसार, दुबई ने लगातार चौथे वर्ष ग्रीनफील्ड एफडीआई परियोजनाओं के लिए पहला स्थान हासिल किया है साथ ही अमेरिका, फ्रांस और यूके को पीछे छोड़कर भारत दुबई में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का अग्रणी स्रोत बन गया है.

Read Also...  1 जनवरी 2024 हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

Q: किस बैंक ने कमल वली को सुरक्षा संचालन केंद्र का प्रमुख नियुक्त किया है?
क. बैंक ऑफ़ इंडिया
ख. केनरा बैंक
ग. यस बैंक
घ. आईसीआईसीआई बैंक
Answer:- आईसीआईसीआई बैंक – बैंक की साइबर सुरक्षा और जोखिम प्रबंधन को मज़बूत करने के उद्देश्य से आईसीआईसीआई बैंक ने कमल वली को सुरक्षा संचालन केंद्र का प्रमुख नियुक्त किया है. उन्हें साइबर सुरक्षा और आईटी संचालन में 18 से अधिक वर्षों के अनुभव है.

Q: किस एजेंसी द्वारा जल्द ही दो महत्त्वपूर्ण अंतरिक्ष मिशन, SPHEREx और PUNCH लांच किये जाने की घोषणा की?
क. इसरो
ख. नासा
ग. ईसा
घ. डीआरडीओ
Answer:- नासा – अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी मिशन ब्रह्मांड की उत्पत्ति, अंतरिक्षीय प्रकाश और सूर्य के बाहरी वातावरण से जुड़े रहस्यों को उजागर करने के लिए डिजाइन किए गए दो महत्त्वपूर्ण अंतरिक्ष मिशन, SPHEREx और PUNCH को जल्द ही लांच करेगी.

Q: फार्मा-मेडटेक क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार (पीआरआईपी) योजना को बढ़ावा देने के लिए किस शहर में उद्योग संवाद का आयोजन किया है?
क. दिल्ली
ख. मुंबई
ग. कोलकाता
घ. चेन्नई
Answer:- मुंबई – फार्मा-मेडटेक क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार (पीआरआईपी) योजना को बढ़ावा देने के लिए मुंबई में उद्योग संवाद 13 मार्च 2025 को मुंबई में आयोजित किया गया.

Q: श्री अमित शाह ने गुजरात के किस शहर में 146 करोड़ रुपए की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया है?
क. पुणे
ख. साबरमती
ग. अहमदाबाद
घ. इनमे से कोई नहीं
Answer:- अहमदाबाद – वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में 146 करोड़ रुपए की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया. जिसमे अहमदाबाद-विरमगाम रेलवे ट्रैक पर लगभग 1 किलो मीटर लंबे रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शामिल है.

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 24 August 2020 Questions and Answers

Q: भारत की पहली खनिज खोज लाइसेंस नीलामी और एआई-संचालित अन्वेषण हैकाथॉन किस शहर में हुई है?
क. दिल्ली
ख. मुंबई
ग. कोलकाता
घ. गोवा
Answer:- गोवा – केंद्रीय कोयला और खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी और गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत की उपस्थिति मे भारत की पहली खनिज खोज लाइसेंस नीलामी और एआई-संचालित अन्वेषण गोवा में हुई है. जिसका उद्देश्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता-एआई का इस्तेमाल कर खनिज पदार्थों की खोज करना है.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *