International Day of Action for Rivers- क्यों मनाया जाता है ये स्पेशल दिन? जानें इस दिन का इतिहास और महत्व

नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस 2025- International Day of Action for Rivers in Hindi

International Day of Action for Rivers 2025: इतिहास में 14 मार्च का दिन बहुत खास है. इस दिन को नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस के रूप में मनाया जाता है. आइए जानते हैं कि इस दिन को क्यों मनाया जाता है. इस दिन के इतिहास और इसके महत्व के बारे में भी चर्चा करेंगे. नदियों के लिए इस वर्ष 2025 के अंतर्राष्ट्रीय कार्य दिवस का विषय है हमारी नदियाँ, हमारा भविष्य है.

प्रकृति में मौजूद सभी चीजें मनुष्य के लिए जरूरी हैं. पेड़ पौधे से लेकर पानी और पशु पक्षी सभी प्रकृति के लिए आवश्यक है. अगर हम जल की बात करें तो जल के बिना जीवन ही संभव नहीं है. हर साल 14 मार्च को नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. यह दुनियाभर में मनाया जाता है. दुनियाभर में इसे मनाने के पीछे का उद्देश्य नदियों में बढ़ रहे प्रदूषण को रोकना, नदियों की रक्षा के लिए उपाय करना है. इसका उद्देश्य नदियों के प्रति लोगों को जागरूक करने से है.

नदियों के महत्व को समझना जरूरी

पृथ्वी के ज्यादातर हिस्से पर पानी मौजूद है, लेकिन महज 3 प्रतिशत ही पीने योग्य है. फल फूल, वनस्पति और मनुष्य सभी को पानी की जरूरत है. पृथ्वी पर लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और खास तौर पर जल प्रदूषण से नदियों को बचाने के लिए यह बेहद जरूरी काम है. दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहीं फैक्ट्री के कूड़े कचड़े को पानी में डाल दिया जाता है. इस वजह से इस दिन को सेलिब्रेट करना बहुत जरूरी है. इंसानों को नदियों के महत्व को समझना होगा. कहा भी जाता है कि जल है, तो कल है.

Read Also...  Cabinet Ministers of India 2019 List in Hindi (कैबिनेट मंत्री 2019 सूचि)

कैसे शुरू हुआ ये खास दिन

ब्राजील के कूर्टिबा में बांधों से प्रभावित लोगों की 14 मार्च 1997 को पहली अंतर्राष्ट्रीय बैठक हुई. इसमें बांध और नदियों के लिए International Day of Action for Rivers की शुरुआत हुई थी. इस बैठक के बाद हर साल दुनियाभर में 14 मार्च को “नदियों के लिए कार्रवाई के अंतर्राष्ट्रीय दिवस” के रूप में सेलिब्रेट किया जाने लगा. शुरू में इसमें 20 देशों ने प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन अब इसमें 100 से ज्यादा देश जुड़ चुके हैं. इस बैठक में शामिल सभी देशों ने यह शपथ ली कि दुनिया में जितने भी बड़े बांध हैं, उनकी देख-रेख और सुरक्षा पर खासतौर से ध्यान दिया जाएगा. यह दिन बांधों के खिलाफ ब्राजील द्वारा कार्रवाई किए जाने का दिन था.

Note: यदि नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस के इस लेख में कुछ गलत प्रकाशित हो गया है तो कृपा, सुधार करने के लिए इस लेख में कमेंट या ईमेल करैं.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *